खेल से अर्थ उपार्जन के साथ सम्मान भी
मधुबनी। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय अंतर जिला विद्यालय खो-खो खेल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ।
मधुबनी। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय अंतर जिला विद्यालय खो-खो खेल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। पंडौल उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित दो दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल के विजेता नालंदा व भागलपुर, उपविजेता मधुबनी को जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजु कुमार तथा जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने कप व मेडल दिया।
इस अवसर पर पदाधिकारी ने कहा की वर्तमान में खेल सम्मान के साथ धन कमाने का भी माध्यम है। आज खेलों से जुड़े खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं के बल पर मान सम्मान और दौलत दोनों कमा रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ीयों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। पुरस्कार सम्मान समारोह में पंडौल उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। नटराज डांस एकेडमी के कलाकारों के द्वारा झीझिया, डोमकच आदि की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने उपस्थित सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ व मोमेंटों प्रदान कर सम्मानित किया।
-----------------------
अंडर 14 में नवादा व 17 में भागलपुर विजेता रविवार को हुए क्वार्टर फाइनल मैच में अंडर 14 के मैच में नालंदा ने गया को 07-06 से हरा, पटना ने सीतामढ़ी को 05-04 से, मधुबनी ने रोहतास को 10-03 से तथा भागलपुर ने कैमुर को 10-04 से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले में नालंदा ने मधुबनी को 09-08 से तथा भागलपुर ने पटना को 15-02 से हरा फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल के रोमांचक मैच में नालंदा ने भागलपुर को 18-15 से पराजित कर फाइनल कप पर कब्जा जमा लिया। वहीं अंडर 17 के मैच क्वार्टर फाइनल में भागलपुर ने कैमुर को 10-01 से, पटना ने सीतामढ़ी को 04-03 से ,नालंदा ने गया को 05-04 से तथा मधुबनी ने पुर्णिया को 03-02 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में भागलपुर ने पटना को 08-06 से तथा मधुबनी ने नालंदा को 07-05 से हरा फाइनल में प्रवेश किय । जबकी फाइनल में भागलपुर व मधुबनी के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबर पर थीं। अतिरिक्त समय के सडेन डेथ में जहां मधुबनी की टीम ने एक खिलाड़ी को छुने में 51 सेकंड का समय लिया। जबकी भागलपुर की टीम ने 21 सेकंड का समय लिया। इस तरह कम समय लेकर भागलपुर की टीम फाइनल मुकाबला जीत गई। जबकी मधुबनी उप विजेता बन कर ही रह गई।
प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक संचालन में बलराम प्रसाद, सुनील ठाकुर, अमित कुमार, भोला प्रसाद,मुकेश कुमार,मीनाक्षी कुमारी,आभा कनक रिकू कुमारी, देवेन्द्र कुमार व संतोष शर्मा समेत अन्य खेल पदाधिकारी समेत शारिरिक शिक्षकों ने सहयोग किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।