पुलिस के नाम पर कॉल...फोन उठाते ही करता है ये डिमांड; 'चूना' लगने के बाद पीड़ित ने सुनाई आपबीती
बाबूबरही में साइबर फ्रॉड का जाल फैलता जा रहा है। डोनबारी गांव के शिबू महतो को इंजरी रिपोर्ट के नाम पर एक ठग ने चार हजार रुपये की ठगी की। फुलपरास थाना ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बाबूबरही। इन दिनों साइबर फ्रॉड पूरी तरह से अपना जाल फैलाने में लगे हुए हैं। लगभग हर एक-दो दिन में लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। ठगी के बाद जब वे मामले की जांच करने अपने ठिकाने पर पहुंचते हैं, तब उन्हें ठगी का एहसास होता है।
सोमवार को डोनबारी गांव के शिबू महतो को 6262173777 से एक फ्रॉड ने फोन कर इंजरी रिपोर्ट देने के नाम पर चार हजार रुपये की ठगी कर ली। फ्रॉड ने खुद को पीएचसी का डॉक्टर बताया था।
मंगलवार को फुलपरास थाना के हरियारी सुग्गापट्टी निवासी रामदुलार महतो को 7697615974 से फोन आया और उसने खुद को बाबूबरही थाना का अनुसंधानकर्ता बताया और पैसे की मांग की। शक होने पर वे थाना पहुंचे। इसके बाद फ्रॉड ने कॉल रिसीव नहीं किया।
इससे पहले 9208494076 से आए कॉल से कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। और कई ठगी का शिकार होने से बच गए। ऐसा देखा जा रहा है कि वे थाने में दर्ज एफआईआर और उसमें दर्ज मोबाइल नंबरों पर कॉल करके लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
एसएचओ चंद्रमणि ने बताया कि ऐसा मामला उनके संज्ञान में आया है, जो नंबर मिला है वह दूसरे राज्य का है। उन्होंने लोगों से ऐसे कॉल से सावधान रहने की अपील की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।