Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुबनी और समस्तीपुर स्टेशन पर हंगामा, महाकुंभ जा रहे यात्रियों ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के AC कोच में की तोड़फोड़

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 10:52 PM (IST)

    मधुबनी स्टेशन पर सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पहुंची। यह ट्रेन जयनगर से प्रयागराज के लिए जा रही थी। ट्रेन में बहुत भीड़ होने के कारण मधुबनी स्टेशन पर कोई भी यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सका। जिससे आक्रोशित होकर यात्री ट्रेन की इंजन के आगे खड़े हो गए। यात्रियों को इंजन के सामने से हटाने के दौरान पुलिस के पसीने छूट गए।

    Hero Image
    मधुबनी स्टेशन पर यात्रियों ने ट्रेन को रोका। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, मधुबनी। जयनगर से प्रयागराज के लिए चली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मधुबनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों द्वारा करीब आधा घंटा तक रोककर हंगामा किया गया।

    आक्रोशित यात्रियों का कहना था कि ट्रेन के किसी भी बोगी में चढ़ने की सुविधा नहीं थी। बता दें कि ट्रेन में काफी भीड़ होने के कारण एक भी यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ सके। जिससे आक्रोशित यात्रियों ने ट्रेन के इंजन के आगे पहुंचकर गाड़ी को जाने से रोक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए स्टेशन प्रशासन द्वारा इसकी सूचना नगर थाना को दी गई। मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने इंजन के आगे से यात्रियों से हटने का निर्देश दिया। लेकिन यात्रियों को नहीं मानने पर नगर थाना पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी पुलिस से यात्रियों को हटाने के लिए सख्ती करना पड़ा।

    आक्रोशित यात्रियों ने ट्रेन को पहुंचाई क्षति

    इससे आक्रोशित यात्रियों द्वारा ट्रेन के एसी बोगी सहित अन्य बोगियों के शीशे को क्षति पहुंचाया। जिससे ट्रेन को करीब आधा घंटा लेट रवाना किया गया। ट्रेन से अपनी यात्रा नहीं  कर पाने वाले यात्रियों ने अपना टिकट वापस कराने की बात कही।

    मधुबनी स्टेशन पर यात्रियों ने किया जमकर हंगामा।

    कई यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। जिससे यात्रा करना मुश्किल हो गया। जबकि टिकट कटा चुके थे। बता दें कि मधुबनी स्टेशन पर करीब 500 यात्री जुटे थे। इसमें अधिकांश यात्री प्रयागराज के लिए यात्रा करना करने वाले थे।

    ट्रेन में यात्रियों को जगह नहीं मिलने के बाद कुछ यात्री अपने-अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो गए। जबकि दर्जनों यात्री दूसरे ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर जुटे रहे। कई यात्रियों ने बताया कि वे बस के माध्यम से दरभंगा, समस्तीपुर जाएंगे। जहां से प्रयागराज के लिए जाने वाली ट्रेन से रवाना होंगे।

    मधुबनी रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एक बोगी का शीशा तोड़ने की सूचना मिली है। घटना की जांच की जाएगी। - वीणा देवी, जीआरपी थानाध्यक्ष 

    समस्तीपुर में भी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन की भीड़ ने तोड़ी खिड़कियां

    वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर में भी प्रयागराज में होने वाले शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे रेलवे स्टेशनों पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

    जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में इतनी अधिक भीड़ थी कि यात्रियों को चढ़ने तक की जगह नहीं मिल रही थी। स्थिति इतनी विकट हो गई कि सकरी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने गुस्से में आकर एसी कोच की सभी खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए।

    स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में समस्तीपुर में तोड़े गए एसी के शीशे।

    ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में पहले से ही काफी भीड़ थी, जिससे स्लीपर और जनरल डिब्बों में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। ऐसे में कई लोग एसी कोच की ओर बढ़े, लेकिन वहां भी कोई जगह नहीं मिली।

    ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुई अफरा-तफरी के बीच कुछ यात्रियों ने गुस्से में आकर खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। इस दौरान कई लोगों को चोटें भी आईं। आक्रोशित यात्रियों ने कहा कि रेलवे को इस स्थिति का पहले से अनुमान लगाना चाहिए था और विशेष ट्रेन चलानी चाहिए थी, जिससे परेशानी न होती।

    टिकट कन्फर्म होने के बावजूद ट्रेन में चढ़ नहीं सके यात्री 

    प्रयागराज के शाही स्नान के लिए जिले के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु ट्रेन पकड़ने के लिए समस्तीपुर जंक्शन पहुंचे थे। लेकिन ट्रेन में पहले से ही इतनी भीड़ थी कि कई यात्रियों को टिकट कन्फर्म होने के बावजूद भी चढ़ने का मौका नहीं मिला।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी सौगात, गोरखपुर से पटना तक चलेगी वंदे भारत ट्रेन; ROB का भी किया उद्घाटन

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर वालों की बल्ले-बल्ले, पटना के बीच चलेगी नमो भारत; लंबी दूरी के लिए भी मिली ये ट्रेनें