गड्ढे में तब्दील हुई बासोपट्टी बाजार की सड़क
एक तरफ सूबे में नेताओं के द्वारा नए नए सड़कों का उद्घाटन कर विकास की उपलब्धियों को गिनाने का काम किया जा रहा है।
मधुबनी। एक तरफ सूबे में नेताओं के द्वारा नए नए सड़कों का उद्घाटन कर विकास की उपलब्धियों को गिनाने का काम किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय बासोपट्टी बाजार से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क की स्थिति सरकार के विकास की पोल खोल रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं कलुआही से बासोपट्टी होकर हरलाखी जाने वाली मुख्य सड़क की जो इन दिनों जलजमाव के कारण क्षतिग्रस्त होने से जानलेवा बना हुआ है। सड़क पर बने गड्ढ़े में पानी रहने से आने-जाने वाले लोगों प्रतिदिन गड्ढ़े में गिरने से जख्मी हो रहे है। बाजार स्थित व्यवसायियों को अपना व्यापार करने में भी काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है। स्थानीय व्यवसायी रामशोभित गुप्ता, गुलाब प्रसाद गुप्ता, भरत मुरारका, संजय गुप्ता, सूर्य नारायण पूर्वे, डॉ राजू विश्वास, संजय कुमार महतो, कुलदीप महतो, लाल शाह, भोगेन्द्र शाह, पंकज पूर्वे, जोगेन्दर महतो सहित दर्जनों व्यवसायियों ने बताया कि हल्की बूंदा बांदी वाली बारिश होने से सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है तो अभी पूरी बरसात बाकी है। क्षेत्र में एक मात्र बाजार होने के कारण आस पास के गांव से लोगों का बासोपट्टी आना जाना लगा रहता है। परंतु सड़क की दुर्दशा को देखकर लोग बासोपट्टी बाजार आने से कतराने लगे हैं। जिससे व्यापार के ²ष्टिकोण से हमलोगों को काफी नुकसान उठाना पर रहा है। व्यवसायियों ने यह भी कहा कि शीघ्र उक्त सड़क की मरम्मत की दिशा में पहल नहीं की गई तो हम सभी व्यवसायी एक जूट होकर चरणबद्ध आंदोलन करने को वाध्य हो जाएंगे। इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि संजय महतो ने बताया कि सड़क मरम्मत को लेकर संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है। शीघ्र उक्त सड़क की मरम्मत को लेकर सकारात्मक पहल की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।