नोटबंदी के खिलाफ 'जाप' ने की जमकर नारेबाजी
नोटबंदी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी (लो.) के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रेलचक्का जाम आंदोलन किया। ...और पढ़ें

मधुबनी। नोटबंदी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी (लो.) के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रेलचक्का जाम आंदोलन किया। मधुबनी रेलवे स्टेशन पर सहरसा-जयनगर जानकी एक्सप्रेस व जयनगर-राजेन्द्र नगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोककर नोटबंदी का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान'जाप'नेता व कार्यकर्ता नोटबंदी व पीएम के विरोध में जमकर नारेबाजी भी किया। इस आंदोलन का नेतृत्व'जाप'की प्रदेश सचिव व दरभंगा जिला प्रभारी पूनम गोईत, जिलाध्यक्ष मो. जियाउद्दीन, जिला प्रवक्ता सुरेन्द्र यादव, जन अधिकार पार्टी अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राज कुमार यादव, जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष शंभू ¨सह आदि कर रहे थे। रेल रोको आंदोलन में'जाप'के जिला मीडिया प्रभारी प्रियरंजन कर्ण, रंजीत राय, संजीव हंस, पप्पू कुमार पासवान, दुखी यादव समेत जाप के कई
अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर जाप की प्रदेश सचिव पूनम गोईत ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी सफेद धन वालों के हित में व देश हित में नहीं, बल्कि कालेधन वालों के हित में नोटबंदी किया है। नोटबंदी से कालाधन वाले नहीं बल्कि गरीब, किसान, मजदूर, छोटे-छोटे व्यापारी व आम लोग ही परेशान हो रहे हैं। आम लोग जब दो-चार हजार रुपये के लिए तरस रहे हैं तो आखिर कुछ लोगों के पास करोड़ों रुपये का दो हजार रुपये के नए गुलाबी नोट कहां से आ गए। पीएम बताएं कि इस नोटबंदी से देश का कितना कालाधन बाहर आया है। उन्होंने कहा 22 दिसंबर को जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों व अन्य प्रमुख स्थानों पर नोट बंदी के खिलाफ सड़क जाम किया जाएगा। 22 दिसंबर को परसाही नहर चौक के बदले बरैल चौक, खुटौना पर सड़क जाम किया जाएगा, जिसमें वे भी भाग लेंगी। वहीं जिलाध्यक्ष मो. जियाउद्दीन ने कहा कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है। अर्थशास्त्रियों ने नोटबंदी से दो से तीन फीसद जीडीपी गिरने की संभावना जताई है। नोटबंदी से रोजगार प्रभावित हुआ है। कई उद्योग-धंधे बंद हो गए है। रोजगार का अवसर घट गया है। वहीं जिला प्रवक्ता सुरेन्द्र यादव, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव, जनअधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष शंभू ¨सह ने कहा कि नोटबंदी की नौटंकी करना पीएम के लिए महंगा सौदा साबित होगा। उन्होंने बेनामी संपत्ति पर प्रहार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब घूसखोरी, भ्रष्टाचार व कालाधन पर कोई असर ही नहीं पड़ा तो नोटबंदी का क्या फायदा?
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------बाक्स
झंझारपुर में सवारी गाड़ी को 20 मीटर रोका फोटो 20 एमडीबी 32
झंझारपुर (मधुबनी), संस : केन्द्र सरकार के नोटबंदी के खिलाफ जनअधिकार पार्टी (लो.) ने अपने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत झंझारपुर में एक सवारी गाड़ी को रोका। झंझारपुर जंक्शन पर पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 52518 डाउन लौकहा-सकरी सवारी गाड़ी को करीब बीस मिनट तक स्टेशन पर रोक कर विरोध प्रदर्शन किया और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पार्टी नेताओं ने केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि देश में प्रचलित 500 और 1000 के पुराने नोट में से अधिकांश जब बैंक में जमा ही हो गया तो फिर कालाधन निकालने का ये तरीका गलत है। इसी तरह की दर्जनों मांगों के साथ सवारी गाड़ी को रोके रखा। फिर स्टेशन अधीक्षक एवं अन्य के समझाने पर कार्यकर्ता सवारी गाड़ी को जाने दिए। रेल रोको अभियान में पार्टी के प्रदेश महासचिव गौड़ी शंकर यादव, ईजी. प्रमोद कुमार, मो. नजरे आलम, रामनन्दन यादव, कमलेश कुमार महतो, लाल महतो, मुमताज अख्तर, धीरेन्द्र कुमार, संजीव व्यास, गंगा प्रसाद यादव, धीरेन्द्र कुमार सहित दर्जनों शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।