Bihar Elections 2025 : राजद प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, मतदाता सूची पुनरीक्षण पर रखा पक्ष
Bihar Elections 2025 राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल का मधुबनी के लौकहा में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार पर मतदाता सूची में पुनरीक्षण के दौरान साजिश का आरोप लगाया। कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे। उन्होंने तेजस्वी के नेतृत्व में स्थिर सरकार देने का दावा किया।

संवाद सहयोगी, जागरण, खुटौना ( मधुबनी) : Bihar Elections 2025 : राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल का प्रखंड के लौकहा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। वे एक विशेष बैठक में भाग लेने के क्रम में यहां पहुंचे थे। सैकड़ों कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने उनका स्वागत किया। सुभाष चौक पर आयोजित सम्मान समारोह में उनका अभिनंदन हुआ।
समारोह की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रनायक को नमन करने के साथ हुई। इसके बाद मंगनीलाल मंडल ने पत्रकारों से बातचीत में एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू की सरकार जनविश्वास खो चुकी है, इसलिए मतदाता सूची के विशेष पुनर्निरीक्षण का सहारा लेकर साजिश रच रही है।
पुनर्निरीक्षण कराना एक सुनियोजित षड्यंत्र
उन्होंने आरोप लगाया कि मात्र 26 दिनों में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनर्निरीक्षण कराना एक सुनियोजित षड्यंत्र है, जिससे खास वर्ग के वोटरों को डिलीशन के माध्यम से सूची से बाहर किया जा सके। उन्होंने इसे लोकतंत्र के खिलाफ एक गंभीर हमला करार देते हुए कहा कि यह सरकार दलितों, महादलितों और अतिपिछड़ों के अधिकारों का लगातार हनन कर रही है।
मंडल ने कहा कि राजद के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे और इस साजिश को जनता के सामने बेनकाब करेंगे। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगामी चुनाव में राज्य को एक जवाबदेह और स्थिर सरकार मिलेगी। इस मौके पर अनिमेष रंजन,अरविंद वर्मा, रविरंजन कुमार राजा, रामावतार मंडल आदि थे।
सरकार के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग : फातमी
संवाद सहयोगी, जागरण- दरभंगा: राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कहा है कि भारत सरकार ने जिस तरह चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर के महाराष्ट्र चुनाव को प्रभावित किया। वहीं, काम वह बिहार चुनाव में करना चाहती है। ऐसे प्रयास का हमलोग कड़ा विरोध करते हैं। भारत सरकार की नियत ठीक नहीं, वह चुनाव आयोग पर दबाव डालकर यह काम कराना चाहती है।
मंगलवार को अपने ख्वाजासराय स्थित आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के इस कदम से गरीब, दलित, अति पिछड़ा, अकलियत को जो सरकारी सुविधाएं मिल रही है। अगर वो चुनाव आयोग को प्रूफ नहीं कर पाते हैं तो उनका नाम काट दिया जाएगा। हमारी मांग है कि 2003 के मापदंड के अनुसार हो। चुनाव आयोग इसे वापस ले और निष्पक्ष चुनाव कराए।
उन्होंने कहा कि एनडीए के पास बिहार चुनाव के लिए कोई चेहरा नहीं है। एनडीए के अंदर फूट है। चिराग पासवान खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। बीजेपी में कई लोग सीएम बनना चाहते हैं। सबलोग जानते हैं कि नीतीश कुमार की सेहत ठीक नहीं है। ये सबलोग नीतीश कुमार को साइड करना चाह रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव महागठबंधन एनडीए से मात्र बारह हजार वोट कम लाया था। इसी डर से केंद्र सरकार वोटर लिस्ट से वोट काट कर चुनाव जीतना चाहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।