Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रीजनल सेकेंडरी स्कूल ने दसवीं की परीक्षा में भी बाजी मारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jul 2020 12:33 AM (IST)

    मधुबनी। सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में जिला ही नहीं रीजन स्तर पर बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले रिजनल सेकेंडरी स्कूल के निदेशक रामश्रृंगार ने दसवी का परीक्षा परिणाम जारी करते हुए कहा कि हमारा ध्येय बच्चों की पढ़ाई के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी विकास करना है।

    रीजनल सेकेंडरी स्कूल ने दसवीं की परीक्षा में भी बाजी मारी

    मधुबनी। सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में जिला ही नहीं, रीजन स्तर पर बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले रिजनल सेकेंडरी स्कूल के निदेशक रामश्रृंगार ने दसवी का परीक्षा परिणाम जारी करते हुए कहा कि हमारा ध्येय बच्चों की पढ़ाई के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी विकास करना है। जिसमें हम उत्तरोत्तर सफल हो रहे हैं। दसवीं परीक्षाफल पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि हम न ऊंचाई पर पहुंच अभिमानी होते हैं और न ही कमजोर प्रदर्शन पर निराश। हम चरैवेति चरैवेति के सिद्धांत पर काम कर बच्चों का बेहतर भविष्य गढ़ने का प्रयास करते हैं। कहा कि इस बार विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। हमारे यहां 90 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 31, 80 से उपर 97, 70 से उपर 166 बच्चे सफल हुए हैं। हमारे यहां कुल 573 बच्चे शामिल हुए जिसमें 571 बच्चे सफल हुए। जो बेहतर परीक्षा परिणाम है। उच्चतम अंक प्राप्त करने वालों में खुशी प्रिया 97.6, लक्ष्य प्रकाश 97.2, विकास कुमार 96.6, कुंदन प्रकाश 96.4, विद्यारानी 95.8, अनिल राज 95.6, अभिषेक कुमार 95.6, अभिलाषा राज 95.6, कुमारी शालिनी 95.2, यश दीप ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर प्राचार्य मनोज कुमार झा, शैक्षणिक निदेशक ई. प्रत्यूष परिमल, प्रशासक राजीव कुमार उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें