Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बासोपट्टी की प्रमुख बनीं रामप्यारी, आशा देवी उप प्रमुख

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 29 Dec 2021 11:45 PM (IST)

    जयनगर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन के सभागार में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बासोपट्टी प्रखंड के प्रमुख और उपप्रमुख का चुनाव संपन्न कराया गया। एसडीएम बेबी कुमारी के नेतृत्व में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की गई।

    Hero Image
    बासोपट्टी की प्रमुख बनीं रामप्यारी, आशा देवी उप प्रमुख

    मधुबनी । जयनगर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन के सभागार में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बासोपट्टी प्रखंड के प्रमुख और उपप्रमुख का चुनाव संपन्न कराया गया। एसडीएम बेबी कुमारी के नेतृत्व में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की गई। चुनाव से पूर्व सभी पंचायत समिति सदस्यों को एसडीएम बेबी कुमारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रमुख पद पर रामप्यारी देवी निर्वाचित घोषित की गई, जबकि उप प्रमुख के पद पर आशा देवी को निर्वाचित घोषित किया गया। प्रमुख रामप्यारी देवी को 15 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को सात मत मिले। उपप्रमुख आशा देवी को 13 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी को सात मत मिले। दो मत अवैध घोषित किया गया। नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने शराब नहीं पीने की ली शपथ

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुटौना प्रखंड मुख्यालय के टीपीसी भवन में बुधवार को सिकटीयाही, बाघा कुशमार तथा एकहत्था के निर्वाचित मुखियों, उपमुखियों, सरपंचों, उपसरपंचों, वार्ड सदस्यों एवं वार्ड पांचों ने शपथ ग्रहण किया। सिकटीयाही पंचायत के निर्वाचित मुखिया प्रदीप कुमार एवं निर्वाचित सरपंच विनोद प्रसाद यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उसी वक्त गुप्त मतदान द्वारा हुए चुनाव में अमरीका देवी उप मुखिया तथा लक्ष्मण मंडल उप सरपंच चुने गए। दोनों ने शपथ ग्रहण किया। बाघा कुशमार पंचायत में निर्वाचित मुखिया सोगरा देवी तथा सरपंच मैमुना खातून ने शपथ ग्रहण किया। गुप्त मतदान में प्राप्त मतों के आधार पर मो. मजहर आलम उपमुखिया चुने गए तथा फूल कुमारी देवी उपसरपंच निर्वाचित घोषित हुई। एकहत्था पंचायत के निर्वाचित मुखिया नजीब अहमद तथा सरपंच मो. कल्लीमुलाह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण में प्रतिनिधियों ने कभी शराब नहीं पीने की भी शपथ ली।