Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूसलाधार बारिश से झील बना साहरघाट का रामजानकी चौक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Jun 2021 12:20 AM (IST)

    मानसून पूर्व हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों की सूरत बदल गई है। कहीं कीचड़ तो कहीं जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खासकर साहरघाट बाजार का रामजानकी चौक बारिश के कारण झील में तब्दील सा हो गया है। इससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    Hero Image
    मूसलाधार बारिश से झील बना साहरघाट का रामजानकी चौक

    मधुबनी । मानसून पूर्व हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों की सूरत बदल गई है। कहीं कीचड़ तो कहीं जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खासकर साहरघाट बाजार का रामजानकी चौक बारिश के कारण झील में तब्दील सा हो गया है। इससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साहरघाट से दरभंगा जाने वाली एसएच -75 किनारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की वजह से जल निकासी का कोई रास्ता नहीं है। जिससे बारिश के समय ही नहीं बल्कि अन्य दिनों में भी जल-जमाव की स्थिति रहती है। बारिश के समय में तो वाहन डूब सा ही जाता है। स्थानीय रोहित झा, संतोष साह, गुंजन-चंदन, रमेश सहनी, अर्जुन साह व नारायण सहनी आदि ने बताया कि उक्त जगह पर कई वर्षों से जल-जमाव की समस्या बनी हुई है। बारिश के समय पैदल ही नहीं बल्कि वाहन से भी जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां जल निकासी के लिए नाला निर्माण की आवश्यकता है। इससे स्थानीय मुखिया, जिला पार्षद, विधायक व सांसद तक को अवगत कराया गया। बावजूद किसी ने भी इस समस्या से निजात दिलाने की दिशा में तनिक सा भी पहल नहीं किया। जिस कारण महामारी फैलने की भी आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। स्थानीय विधायक सुधांशु शेखर ने कहा कि जल-जमाव की समस्या को लेकर पूर्व में भी नाला निर्माण का काम शुरू किया गया था, लेकिन स्थानीय अतिक्रमणकारी व व्यवसायियों के विरोध के कारण नाला का निर्माण नहीं हो सका। इसके लिए लोगों में इच्छाशक्ति की जरूरत है। सीमा विकास योजना से नाला निर्माण प्रस्तावित है। जल्द ही कार्य शुरू कराने की प्रक्रिया की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें