Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: नेपाल की पवित्र नदियों के जल से श्रीराम का होगा जलाभिषेक... माता जानकी के मायके जनकपुरधाम में उत्सव का माहौल

    Updated: Tue, 26 Dec 2023 05:00 AM (IST)

    नेपाल के जनकपुरधाम से अयोध्या जाने वाले भार (उपहार) को लेकर जानकी मंदिर परिसर में कार्यालय बनाया गया है। इसकी शुरुआत मंगलवार से होगी। यहां भार यात्रा ...और पढ़ें

    Hero Image
    पवित्र नदियों के जल से श्रीराम का होगा जलाभिषेक

    जागरण संवाददाता, हरलाखी (मधुबनी)। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर ओर उल्लास और उत्साह है। प्रभु श्रीराम की ससुराल और माता जानकी के मायके जनकपुरधाम में भी उत्सव का माहौल है। एक तरफ जहां जानकी मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रभु श्रीराम के गृहप्रवेश में एक हजार भार (उपहार) भेजा जा रहा है तो दूसरी ओर नेपाल की विभिन्न नदियों के जल से प्रभु के जलाभिषेक की भी तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरगंज स्थित श्रीगहवामाई रथयात्रा समिति और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सहयोग से नेपाल की बागमती, कमला, नारायणी, देवघाट, गंगासागर सहित विभिन्न नदियों व सरोवरों से 250 लीटर जल एकत्र किया गया है। जल को पीतल के कलश में रखा गया है। खुले ट्रक को रथ के रूप में तैयार किया गया है।

    रास्ते में लोग कलश का दर्शन भी कर सकेंगे। वीरगंज से मंगलवार की शाम जल रथ जनकपुरधाम स्थित जानकी मंदिर पहुंचेगा। बुधवार की सुबह आठ बजे रथ अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगा। यह वीरगंज के बाद गोरखपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगा। यात्रा में श्रीगहवामाई रथयात्रा समिति और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य शामिल रहेंगे। इसका नेतृत्व समिति के अध्यक्ष श्याम पोखरेल कर रहे हैं।

    अयोध्या जाने वाली यात्रा में शामिल भक्तों का होगा रजिस्ट्रेशन 

    नेपाल के जनकपुरधाम से अयोध्या जाने वाले भार (उपहार) को लेकर जानकी मंदिर परिसर में कार्यालय बनाया गया है। इसकी शुरुआत मंगलवार से होगी। यहां भार यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। साथ ही भार में सहयोग करने वाले भक्तों की सूची भी बनाई जाएगी।

    जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास ने बताया कि भार समर्पण यात्रा के संचालन के लिए बनाई गई 1100 लोगों की मूल समारोह समिति कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर रही है। इसमें यात्रा में शामिल भक्तों के परिधान, भार की सजावट, अयोध्या जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था, रास्ते में विश्राम व भोजन सहित अन्य बिंदु शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भार यात्रा में शामिल सभी भक्त लाल-पीले वस्त्र में होंगे।

    ज्ञात हो कि चार जनवरी को जनकपुरधाम से अयोध्या भार समर्पण यात्रा जानकी मंदिर परिसर से प्रस्थान करेगी। पश्चिम चंपारण, कुशीनगर, गोरखपुर और सिद्धार्थनगर होते हुए छह जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ेंः Pakistan: पाकिस्तान में पुलिस ने 290 बलूच प्रदर्शनकारियों को किया रिहा, सरकार को मिला था तीन दिन का अल्टीमेटम, जानें