Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झंझारपुर-तमुरिया तक रेल परिचालन शीघ्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 Mar 2020 11:29 PM (IST)

    मधुबनी। सकरी-निर्मली रेलखंड पर झंझारपुर जंक्शन और तमुरिया के बीच जल्द ही रेल परिचालन प्रारंभ होगा।

    झंझारपुर-तमुरिया तक रेल परिचालन शीघ्र

    मधुबनी। सकरी-निर्मली रेलखंड पर झंझारपुर जंक्शन और तमुरिया के बीच जल्द ही रेल परिचालन प्रारंभ होगा। झंझारपुर जंक्शन और तमुरिया पर ब्रॉड ग्रेज बनकर तैयार है। इस लाइन पर झंझारपुर और तमुरिया के बीच दो स्टेशन हैं। एक मिथिला दीप हॉल्ट है तो दूसरा तमुरिया स्टेशन है। इसकी दूरी 8.3 किमी है। समस्तीपुर रेल मंडल से मिली सूचना के मुताबिक मुख्य संरक्षा आयुक्त कोलकाता शुक्रवार को इस लाइन का तकनीकी निरीक्षण करेंगे। इस अवसर पर डीआरएम सहित रेल विभाग के समस्तीपुर मंडल के तमाम वरीय अधिकारी की मौजूदगी होगी। दीप हॉल्ट स्टेशन एवं तमुरिया को सजाने का काम प्रारंभ हो गया है। इस इलाके के लोगों को मुख्य संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण दौरे का बेसब्री से इंतजार है। मुख्य संरक्षा आयुक्त की क्लीन चिट के बाद ही इस पथ पर गाड़ियों का आवागमन प्रारंभ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां यह बता दें कि अप्रैल 2017 में छोटी गेज की गाड़ियों का परिचालन सकरी-निर्मली पथ पर रोक दी गई थी। उसके बाद आमान परिवर्तन का काम प्रारंभ हुआ। बीते वर्ष 2019 के 11 नवंबर को मंडन मिश्र हॉल्ट से लेकर झंझारपुर जंक्शन तक मुख्य संरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण किया था। तीन दिसंबर 2019 से सकरी से झंझारपुर तक रेल परिचालन प्रारंभ किया गया। पूर्व में यह परिचालन सकरी से मंडन मिश्र हॉल्ट तक ही हुआ करता था। उम्मीद है कि मार्च के अंत तक अथवा अप्रैल के प्रथम सप्ताह से तमुरिया तक सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा। मुख्य संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण को लेकर निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार चौधरी और जूनियर इंजीनियर श्याम कुमार लगातार इस नए पथ का निरीक्षण कर रहे हैं और जहां तकनीकी गड़बड़ी मिल रही है उसे ठीक कराने का निर्देश दे रहे हैं।