Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रखर नेता व निष्ठावान व्यक्ति थे प्रो. युगेश्वर झा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jun 2020 11:14 PM (IST)

    मधुबनी। राज्य के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रो. युगेश्वर झा प्रखर नेता व महान शिक्षाविद ईमानदार व निष्ठावान व्यक्ति थे।

    प्रखर नेता व निष्ठावान व्यक्ति थे प्रो. युगेश्वर झा

    मधुबनी। राज्य के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रो. युगेश्वर झा प्रखर नेता व महान शिक्षाविद, ईमानदार व निष्ठावान व्यक्ति थे। समाज एवं गरीबों के कल्याण व उत्थान के लिए निरंतर आवाज उठाते रहें। ये बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद ने कांग्रेस कार्यालय बेनीपट्टी में प्रो. युगेश्वर झा के जयंती सामारोह पर कहीं। कहा, राजनीतिक जीवन में बेनीपट्टी व मिथिलांचल एवं समाज के गरीबों के विकास के लिए निरंतर आवाज उठाते रहे। उनके द्वारा किया गया कार्य बेमिसाल है। ईमानदारी व दक्षता के बल पर राजनीति के शिखर पर चमकते रहे। विधायक व शिक्षामंत्री काल में ऐतिहासिक निर्णय लेकर जो कार्य किया है वह सराहनीय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक भावना झा ने कहा कि पिता पूर्व मंत्री स्व: प्रो. युगेश्वर झा के सपनों को सकार करने के लिए कृत संकल्पित हूं। बेनीपट्टी विधानसभा के गांवों एवं टोला में सड़क पुल पुलियों की जाल बिछाया जा रहा है। सामाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के बीच विकास की किरण पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं। पिता के अधूरे कार्यों को पूरा कर बेनीपट्टी विधानसभा को विकास से जोड़ने का प्रयास जारी है। सामारोह में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रकांत झा के निधन पर दो मिनट का मौन धारन कर शोक संवेदना प्रकट की गई। इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र झा, कांगेस महिला सेल की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. मीनू पाठक, मो. शबीर अहमद, अमनुल्लाह खां, बैद्यनाथ झा, विजय चौधरी, सुल्तान शमसी, नवोनारायण झा, रामवरण राम, अजित ठाकुर विजय कृष्ण झा, नलनीरंजन झा, जय कुमार, कृष्ण कुमार झा, दीपक झा मन्टू, सुकेश झा, कुसुमकांत झा, गंगा सागर, मिहिर झा, आमोद ठाकुर, मो. इमाम, लक्ष्मी नारायण झा, श्रवण कुमार झा उर्फ लाल बाबू, कौशल किशोर चौधरी, डॉ. विनय कुमार झा आदि ने विचार प्रकट किया।