मधवापुर में दुर्गापूजा को लेकर तैयारी शरू
मधुबनी । मधवापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से 69वां शारदीय नवरात्रा का आयोजन इस बार किया जाएगा।

मधुबनी । मधवापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से 69वां शारदीय नवरात्रा का आयोजन इस बार किया जाएगा। इसको लेकर भव्य तैयारियां चल रही है। इसमें सभी समुदायों की भागीदारी होती है। लोग श्रद्धापूर्वक मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से करते हैं। पूजा को लेकर अभी से ही ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बता दें कि यहां सर्वप्रथम 1952 ई. में चोरौत मठ के महंत दास व ग्रामीणों के सहयोग से मां दुवृजनारायणर्गा की प्रतिमा निर्माण कर विधि-विधान पूर्वक मां दुर्गा की पूजा प्रारंभ की गई थी। यह व्यवस्था 1956 तक चली। इसके बाद यहां के लोगों की माता के प्रति आस्था बढ़ती चली गई और स्थानीय निवासियों के सहयोग से पूजा समिति का गठन कर मंदिर परिसर में खपरैल भवन में मां की पूजा धूमधाम से की जाने लगी। वर्ष 2017 में ग्रामीणों के सहयोग से भव्य व आकर्षक दुर्गा भवन का निर्माण कराकर विधि-विधान पूर्वक मां दुर्गा की पूजा की जा रही है। इस बार अन्य वर्ष की अपेक्षा पूजा के प्रति लोगों में कफी उत्साह देखा जा रहा है। दुर्गा भवन को पूर्ण से तैयार कर स्थानीय कुशल मूर्तिकार राजू लाल कर्ण के द्वारा मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की भव्य व आकर्षक प्रतिमा का निर्माण चल रहा है। पूजा स्थल पर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के तुलसीयाही के पंडाल निर्माता के द्वारा इंडिया गेट के आकार का पूजा पंडाल और गेट का निर्माण कराया जा रहा है। कलश स्थापना पर मां दुर्गा के नौ रूप की आकर्षक झांकी के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाती है। यहां श्रद्धापूर्वक मांगी गई मुरादें मां पूरा करती है। भारत-नेपाल सीमा पर होने के कारण मां के दर्शन व पूजन के लिए बड़ी संख्या में नेपाल के श्रद्धालुओं की भाडी भीड़ प्रतिदिन लगी रहती है। यहां प्रतिमा विसर्जन दसवीं के अगले दिन एकादशी के दिन होने की परंपरा शुरू से रही है। पूजा समिति के अध्यक्ष नीलांबर मिश्र ने बताया कि अन्य वर्ष की भांति इस वर्ष पूजा का बजट करीब 15 लाख से अधिक का है। यहां प्रतिवर्ष ग्रामीणों के सहयोग से मां की पूजा धूमधाम से की जाती है। इसको लेकर पूजा समिति अभी से ही कमर कस चुका है। पूजा को लेकर सभी तैयारियां जोर-शोर से युद्ध स्तर पर चल रही है। लोगों में मां भगवती की पूजा को लेकर काफी उत्साह है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।