Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सत्ता की मलाई चखना चाहते हैं नीतीश...', जातिगत सर्वे पर Prashant Kishor का बड़ा बयान; 2024 को लेकर दी चेतावनी

    By Edited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 10:35 PM (IST)

    Bihar Caste Census प्रशांत किशोर ने बिहार जातिगत सर्वे का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सत्ता की मलाई चखने के लिए आखिरी दांव चला है। हालांकि प्रशांत किशोर ने कहा कि ये पासा उनके ही ऊपर पलटने वाला है और उनकी कुर्सी खिसकने वाली है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने समाज को बांटने का काम किया है।

    Hero Image
    'सत्ता की मलाई चखना चाहते हैं नीतीश...', जातिगत सर्वे पर प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, खुटौना। Prashant Kishor On Bihar Caste Census 2024-25 के चुनावों में नीतीश कुमार को जातिगत सर्वे बहुत भारी पड़ेगा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने यह बात मंगलवार को प्रखंड के हनुमान नगर में आयोजित ग्रामीणों की एक जनसभा में कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने राज्य की महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जातिगत गणना कराकर समाज को व्यापक स्तर पर बांटने का काम करते हुए नीतीश कुमार ने सत्ता की मलाई चखने का आखिरी दांव चला है। पर ये पासा उनके ही ऊपर पलटने वाला है और उनकी कुर्सी खिसकने वाली है।

    उन्होंने हकमारी का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार के कुल बजट का साठ प्रतिशत खुद मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने अपने पास रख लिया है। मंत्रालयों के आवंटन में भी हकमारी की गई है। अगर वाकई में सरकार मुसलमानों का और अन्य पिछड़ी जातियों के लोगों का भला चाहती है तो क्यों उन्हें बढ़िया मंत्रालय नहीं दिया जाता।

    विपक्ष के प्रति नरम रहे मुख्यमंत्री, भाजपा के कई नेताओं से कहा- हम आपके घर गए हैं

    पटना: मुख्यमंत्री नीतीश ने कुमार मंगलवार को विधानसभा में सभी दलों को मोहा। प्रयास यह रहा कि कोई तल्खी न हो। जाति आधारित गणना से जुड़ी आर्थिक सामाजिक रिपोर्ट पेश करने के दौरान संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे थे। वह कहना चाह रहे थे कि केंद्र सरकार ने गणना में अड़गा लगाने का प्रयास किया।

    मुख्यमंत्री ने उन्हें इशारे में मना किया। चौधरी के भाषण का रुख बदल गया। तुरंत अपना भाषण समाप्त कर बैठ गए। नीतीश बार-बार भाजपा विधायकों को याद दिला रहे थे कि जाति आधारित गणना की शुरुआत उस समय हुई, जब हम सरकार में साथ थे।

    भाजपा के वरिष्ठ विधायक नंदकिशोर यादव और प्रेम कुमार को अपनी पुरानी दोस्ती की याद दिला कर उन्हें सरकार की आलोचना करने से रोका। उन्होंने इन दोनों को कहा आप हमारे मित्र हैं। हम आपके घर पर गए हैं। हम आपकी कितनी इज्जत करते हैं।

    ये भी पढ़ें- 'शादी के बाद' वाले बयान पर सीएम Nitish Kumar की किरकिरी, BJP के सम्राट चौधरी भड़के; अश्विनी चौबे ने दिया मर्यादा का ज्ञान

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'B Grade फिल्मों का कीड़ा घुस गया है...', नीतीश कुमार पर BJP का तीखा हमला; बता दिया अश्लील नेता

    \