Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar: 'गांव-घर में थू-थू हो रही है, जनता हंस रही है...'; नीतीश कुमार की 'गंदी बात' पर बोले प्रशांत किशोर

    By Devkant JhaEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 05:25 PM (IST)

    नीतीश कुमार के विवादित बयान की खूब चर्चा हो रही है। अधिकांश लोग नीतीश कुमार पर भड़ास निकाल रहे हैं। नीतीश कुमार भी जनसंख्या को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांग चुके हैं। इस बीच प्रशांत किशोर ने कहा है कि ऐसे बयान दिखाते हैं कि नीतीश कुमार की मनोस्थिति और मनोदशा क्या है। नीतीश कुमार को या तो समझ नहीं है या वो डेलूजनल हो गए हैं।

    Hero Image
    'गांव-घर में थू-थू हो रही है, जनता हंस रही है...'; नीतीश कुमार की 'गंदी बात' पर बोले प्रशांत किशोर

    संवाद सूत्र, फुलपरास (मधुबनी)। Prashant Kishor On Nitish Kumar जन सुराज की पदयात्रा बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सिसवार दुर्गा मंदिर परिसर में पहुंची। जहां पर पद यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण वाले आपत्तिजनक बयान पर प्रतिक्रिया दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत किशोर ने कहा कि आप कल की बात मत कीजिए, कई महीनों से नीतीश कुमार बोलना कुछ चाहते हैं बोल कुछ जाते हैं। जो उन्होंने फर्टिलिटी पर बात कही है, स्वतंत्र भारत के इतिहास में कोई सिटिंग मुख्यमंत्री इस तरह की भाषा और इस तरह के उदहारण का प्रयोग विधानसभा के पटल पर करे ऐसा आज तक कोई उदाहरण नहीं दिखता।

    '...नीतीश कुमार की मनोदशा क्या है'

    प्रशांत किशोर ने कहा, ऐसे बयान दिखाते हैं कि नीतीश कुमार की मनोस्थिति और मनोदशा क्या है। नीतीश कुमार को या तो समझ नहीं है या वो डेलूजनल हो गए हैं। नीतीश कुमार को समझ में नहीं आ रहा है कि मैं बोल क्या रहा हूं। बिहार की जनता हंस रही है।

    'गांव-घर में थू-थू हो रही है'

    प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर चल रहा है तो जितना हो सके 4 से 5 महीना खींच लें। किशोर ने कहा, "मैं पैदल गांव-गांव चल रहा हूं। मैं आपको बता दूं हर गांव-घर में थू-थू हो रही है नीतीश कुमार की। नीतीश कुमार और उनके 4 से 5 दरबारी मिलकर बता रहे हैं कि बहुत-अच्छा बहुत-अच्छा और नीतीश कुमार को लगते जा रहा है कि मैं बहुत बढ़िया होते जा रहा हूं।"

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'लालू जी के लोगों की आबादी 10% है...', RJD चीफ को जरूर चुभेगी मांझी की ये बात! नीतीश के सामने रख दी डिमांड

    ये भी पढ़ें- विधानसभा में ये क्या बोल गए CM नीतीश कुमार, मुंह दबाकर हंसने लगे पुरुष विधायक; झेंप गईं महिलाएं

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'B Grade फिल्मों का कीड़ा घुस गया है...', नीतीश कुमार पर BJP का तीखा हमला; बता दिया अश्लील नेता