Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prashant Kishor: प्रशांत किशोर की मुसलमानों से अपील, लालू यादव के लालटेन पर बोल गए बड़ी बात

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 03:18 PM (IST)

    जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने झंझारपुर में कहा कि बिहार के लोग इस बार जाति और पैसे पर वोट न दें। उन्होंने लालू नीतीश और मोदी के नाम पर वोट न करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार के वोट से केंद्र में सरकार बनती है लेकिन कारखाने गुजरात में लगते हैं। किशोर ने जनसुराज को एक विकल्प बताया।

    Hero Image
    प्रशांत किशोर की मुसलमानों से अपील, लालू यादव के लालटेन पर बोल गए बड़ी बात (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, झंझारपुर। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को झंझारपुर के केजरीवाल मैदान में संध्याकालीन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में जात-पात और नोट पर वोट न दें। उन्होंने कहा कि आप लालू, नीतीश और मोदी के नाम पर भी वोट न करें, बल्कि अपने बच्चों की पढ़ाई एवं रोजगार के नाम पर वोट दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि बिहार के वोट से केन्द्र में एनडीए की सरकार बनती है और फैक्ट्री गुजरात में लगाई जाती हैं। उन्होंने भीड़ से पूछा कि क्या झंझारपुर और मधुबनी में बीते 11 साल के मोदी शासनकाल और नीतीश के बीस वर्षों के शासनकाल में एक भी फैक्ट्री लगी। प्रशांत किशोर पूरे रौब में थे।

    उन्होंने आम लोगों से कहा कि आप से अच्छे तो लालू यादव हैं, जिन्हें अपने बच्चों को मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद बनाने की चिंता है। उन्होंने कहा कि पहले विकल्प नहीं था। लोग लालू, नीतीश और मोदी के बीच फंसे थे। हमने ढाई साल पदयात्रा की। एक करोड़ लोगों को जोड़ा और तब लोगों ने बनाया जनसुराज जिसका सीधा अर्थ है जनता का राज।

    उन्होंने लोगों से दो संकल्प करवाएं। पहला बिहार में लूटनेवालों का वोट नहीं देना है और दूसरा जीवन में वोट अपने बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए देना है। उन्होंने अपनी पार्टी के चुनाव में जीत के बाद सरकार के संकल्प भी गिनाए।

    पीके ने कहा कि वे कमाने गए लोगों को बिहार में ही दस से बारह हजार के रोजगार देंगे। साथ ही 60 वर्ष के ऊपर के लोगों को सााजिक सुरक्षा पेंशन की राशि चार सौ से बढाकर दो हजार किया जाएगा। साथ ही जब तक सरकारी विद्यालय की व्यवस्था सुद्ढ नहीं हो जाती तब तक गरीबों के बच्चों को प्राईवेट अंग्रेजी स्कूल में पढाने पर उसका खर्च सरकार वहन करेगी।  उन्होंने मुस्लिमों से कहा कि आप भी सचेत होइए, कब तक लालटने में केरोसीन बनकर जलते रहेंगे।

    इससे पूर्व प्रशांत किशोर का झंझारपुर आगमन पर कन्हौली, रामचौक सहित अन्य जगहों पर स्वागत किया गया। उन्होने लंगड़ा चौक स्थित अम्बेदकर प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया और जाते जाते आम लोगों के साथ गाड़ी से धीरे धीरे लंगड़ा चौक तक गए। केजरीवाल का पंडाल पूरा खचाखच भरा हुआ था। सभा के बाद मुख्य पथ पर जाम की स्थित थी। मंच पर जनसुराज के तमाम बड़े नेता जिलाध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित थे।