जिले के 13 थानों में नए थानाध्यक्ष का पदस्थापन, नरहिया ओपी में भी नए प्रभारी
मधुबनी। बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग व पुलिस मुख्यालय की ओर से दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में कई थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभा ...और पढ़ें

मधुबनी। बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग व पुलिस मुख्यालय की ओर से दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में कई थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से बदल दिया गया है। थानाध्यक्षों के स्थानांतरण-पदस्थापन के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने आदेश जारी कर दिया है। जिले के 13 थानों में नए थानाध्यक्षों का पदस्थापन किया गया है। जबकि, एक ओपी में भी नए ओपी प्रभारी का पदस्थापन किया गया है। दस थानाध्यक्षों को स्थानांतरित कर दूसरे थानों का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। तीन जेएसआई का भी कद बढ़ाकर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा एक जेएसआई को अब ओपी प्रभारी बनाया गया है। भैरवस्थान, भेजा, लखनौर, बाबूबरही, मधवापुर, बिस्फी, खजौली, अंधरामठ, हरलाखी, लदिनयां, लौकही, रुद्रपुर व खिरहर थानों में नए थानाध्यक्ष का तो नरहिया ओपी में नए ओपी प्रभारी का पदस्थापन किया गया है। नए थानाध्यक्षों एवं ओपी प्रभारी को अविलंब नए पदस्थापन स्थान पर योगदान देकर अनुपालन रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश एसपी ने दिया है।
--------------
इन थानाध्यक्षों एवं जेएसआई का हुआ स्थानांतरण-पदस्थापन :
अंधरामठ के थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबूज को स्थानांतरित कर अब भैरवस्थान थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, लदनियां के थानाध्यक्ष मनोज कुमार-2 को स्थानांतरित कर भेजा थाना के थानाध्यक्ष पद पर पदस्थापित किया गया है। मधवापुर के थानाध्यक्ष अनिल कुमार-2 को अब लखनौर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। रुद्रपुर के थानाध्यक्ष गया सिंह को अब मधवापुर थाना का तो बाबूबरही के थानाध्यक्ष संजय कुमार-5 को बिस्फी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। बिस्फी के थानाध्यक्ष उमेश पासवान को अब खजौली का तो भैरवस्थान के थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को लदनियां का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। खजौली के थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल को अब लौकही थाना तो हरलाखी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार-1 को रुद्रपुर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, भेजा थाना के थानाध्यक्ष अंजेश कुमार को स्थानांतरित कर अब खिरहर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। नगर थाना के जेएसआई रामाशीष कामती को स्थानांतरित कर अब बाबूबरही थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है। जबकि, जयनगर थाना के जेएसआई धर्मेद्र कुमार को स्थानांतरित कर अब अंधरामठ का थानाध्यक्ष बनाया गया है। बाबूबरही थाना के जेएसआई प्रेमलाल पासवान को स्थानांतरित कर हरलाखी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि, बेनीपट्टी थाना के जेएसआई सुनील कुमार झा को स्थानांतरित कर नरहिया ओपी प्रभारी के पद पर पदस्थापित किया गया है। उक्त स्थानांतरण-पदस्थापन संबंधी जिलादेश पुलिस अधीक्षक ने जारी कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।