Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi: 15 लाख लोगों को आज एकसाथ मिलेगी खुशखबरी, 2 ट्रेनों को भी PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी; ये है पूरा प्लान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के झंझारपुर में राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर एक सभा को संबोधित करेंगे। वे 13480 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर वे सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी देंगे। इसके अतिरिक्त कई अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास होगा जिससे बिहार में विकास को गति मिलेगी।

    By Shailendra Nath Jha Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 24 Apr 2025 06:30 AM (IST)
    Hero Image
    प्रधानमंत्री 13480 करोड़ की योजनाओं का आज करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

    संवाद सूत्र, झंझारपुर (मधुबनी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर मधुबनी के झंझारपुर पहुंच रहे हैं। वह इस यात्रा में झंझारपुर के लोहना उत्तर पंचायत में राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर सभा को संबोधित करेंगे।

    साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। देश को 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं को समर्पित करेंगे।

    पीएम इस अवसर पर सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली पंचायतों के प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी देंगे। प्रधानमंत्री बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ में रेल अनलोडिंग सुविधा के साथ एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत करीब 340 करोड़ रुपये होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करने और थोक एलपीजी परिवहन की दक्षता में सुधार करने में मदद मिलेगी।

    इस क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए, प्रधानमंत्री 1,170 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत बिहार में बिजली क्षेत्र में 5,030 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

    दो ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी 

    प्रधानमंत्री सहरसा और मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे। जयनगर और पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल को भी हरी झंडी दिखायेंगे।

    खगड़िया अलौली एवं ललितग्राम बाइपास रेल लाइन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री समुदाय निवेश कोष के तहत 930 करोड़ रुपये के लाभ वितरित करेंगे।

    प्रधानमंत्री दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के अंतर्गत बिहार के 2 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के अंतर्गत लगभग 930 करोड़ रुपये का लाभ वितरित करेंगे।

    15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री पीएमएवाई-ग्रामीण के 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपेंगे और देश भर के 10 लाख पीएमएवाई-ग्रामीण लाभार्थियों को किस्तें जारी करेंगे।

    वह बिहार में 1 लाख पीएमएवाई-ग्रामीण और 54,000 पीएमएवाई-शहरी घरों में गृह प्रवेश के अवसर पर कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे।

    यह भी पढ़ें-

    PM की यात्रा से ठीक 2 दिन पहले बिहार को केंद्र से मिला एक और बड़ा तोहफा, इस काम के लिए 1583 करोड़ रुपये मंजूर