पवन एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन जयनगर से शुरू होने की उम्मीद
मधुबनी। केंद्र सरकार की आम बजट में क्षेत्रीय स्तर पर रेल मार्ग के विकास की हरसंभव गुंजाइस को तरजीह देने की उम्मीद की जा रही है। जयनगर-दरभंगा रेल खंड का मधुबनी रेलवे स्टेशन मधुबनी पेंटिग्स की आकर्षक छटा से दमक रही है।
मधुबनी। केंद्र सरकार की आम बजट में क्षेत्रीय स्तर पर रेल मार्ग के विकास की हरसंभव गुंजाइस को तरजीह देने की उम्मीद की जा रही है। जयनगर-दरभंगा रेल खंड का मधुबनी रेलवे स्टेशन मधुबनी पेंटिग्स की आकर्षक छटा से दमक रही है। जयनगर-दरभंगा रेल खंड स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने के साथ क्षेत्रीय स्तर पर रेल से जुड़ी योजनाओं को गति देने की जरूरत है। जयनगर से बंगलुरु, तिरुपति, चेन्नई सहित अन्य जगहों के लिए गाड़ियों का परिचालन के अलावा दरभंगा-जलपाइगुड़ी साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार जयनगर से होने की मांग की जाती रही है। मुजफ्फरपुर से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन तथा लोक मान्य तिलक टर्मिनल के लिए पवन एक्सप्रेस सुपर फास्ट, दरभंगा से खुलने वाली ज्ञान गंगा एक्सप्रेस, बागमती एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन जयनगर से शुरु होने की उम्मीद की जा रही है। जयनगर से अजमेरशरीफ तक सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन शुरू करने को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। रेल मार्ग के विकास की हरसंभव गुंजाइस को तरजीह की जरूरत मधुबनी-बेनीपट्टी-पुपरी नई लाइन 56 किमी का सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने की उम्मीद की जा रही हैं। बजट में जयनगर से खुलने वाली गरीब रथ व रांची एक्सप्रेस का परिचालन, मधुबनी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की संख्या बढ़ाने के साथ जयनगर-दरभंगा रेलखंड पर महिला यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने, सकरी-निर्मली-भपटियाही तथा सकरी-निर्मली-लौकहा बाजार-सहरसा-फारबिसगंज रेल खंड पर आमान परिवर्तन कार्य को पूरा करने के लिए पर्याप्त धनराशि मुहैया, घोघरडीहा से जमालपुर-घोघीपुर होकर कुशेश्वर स्थान तक प्रस्तावित नई रेल लाईन योजना को स्वीकृति प्रदान कर पर्याप्त राशि आवंटन करने, निर्मली-भुतहा-नरहिया-लौकही-जयनगर रेल लाइन कार्य हेतु राशि आवंटन के अलावा जयनगर-दरभंगा रेल खंड के सभी स्टेशनों का आधुनिकीकरण किए जाने की आशा की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।