Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्थ डे पार्टी में मस्ती के लिए लूट का प्रयास मामले में एक गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 23 Sep 2021 12:45 AM (IST)

    बाबूबरही में बीते छह सितंबर की शाम मोबाइल दुकान के कर्मियों पर गोलियों की बौछार कर जख्मी कर देने की घटना में संलिप्त अपराधियों में से पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस कांड में संलिप्त दो अन्य अपराधी अभी भी फरार हैं।

    Hero Image
    बर्थ डे पार्टी में मस्ती के लिए लूट का प्रयास मामले में एक गिरफ्तार

    मधुबनी । बाबूबरही में बीते छह सितंबर की शाम मोबाइल दुकान के कर्मियों पर गोलियों की बौछार कर जख्मी कर देने की घटना में संलिप्त अपराधियों में से पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस कांड में संलिप्त दो अन्य अपराधी अभी भी फरार हैं। फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस जुटी हुई है। काफी मशक्कत व वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद उक्त कांड का पर्दाफाश हो सका। कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान की जा सकी। उक्त कांड का पर्दाफाश एसडीपीओ राजीव कुमार के निर्देशन में हो सका। उक्त कांड का पर्दाफाश करने वाली टीम में राजनगर, बाबूबरही व खजौली थाना पुलिस एवं टेक्निकल सेल के पदाधिकारी शामिल थे। मालूम हो कि भूपट्टी नवीन मोबाइल के दो कर्मी गत छह सितंबर की शाम दुकान बंद कर जब बाइक से अपने घर जा रहा था तो भूपट्टी व पिरही के बीच घात लगाए अपराधियों ने बांस बल्ला से प्रहार कर बैग छीनने का प्रयास किया। लेकिन बैग छीनने में सफल नहीं हुआ तो अंधाधुंध फायरिग कर दिया। कर्मी राजकुमार ठाकुर के पीठ में एक गोली लगी। जिनका इलाज पटना के एक निजी क्लिनिक में किया गया। घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया गया था। थानाध्यक्ष रामाशीष कामती व पीएसआइ रवीन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त खजौली थाना क्षेत्र के डाढ गांव निवासी बिनोद शर्मा का पुत्र राजाबाबू शर्मा है। वह अपने गांव के वकील प्रसाद सिंह के पुत्र चतुरानंद सिंह व बैजू साह के पुत्र चंदन साह के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि चतुरानंद के भतीजे का बर्थडे था। बर्थ डे पार्टी में मस्ती करने के लिए पैसे की लालच में घटना को अंजाम दिया था। घटना में प्रयुक्त राजाबाबू शर्मा का मोबाइल व चतुरानंद का बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है। घटना के बाद सुबह जब अखबार के माध्यम चतुरानंद एवं चंदन को पता चला कि मोबाइल दुकान कर्मी को गोली लगी है। इसके बाद पुलिस से बचने का नसीहत राजाबाबू को देते गांव छोड़ कर भाग निकला। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र होगी। पुलिस अन्य बिदुओं पर भी पड़ताल जारी रखी है। पूछताछ के लिए एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner