Bihar News : 4G सिम को 5G में अपग्रेड करने के चक्कर में खाते से उड़ गए 50 हजार रुपये; ठगों ने ऐसे लगाया चूना
4जी सिम को 5जी में अपग्रेड करने के बहाने अपराधियों ने खाते से 50700 रुपये उड़ा लिए। यह घटना मधुबनी जिले की है। इस संबंध में भौर राजेग्राम निवासी भवनाथ ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, पंडौल। साइबर अपराधी इन दिनों अलग-अलग तरीके अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पंडौल थाना क्षेत्र के भौर राजेग्राम निवासी भवनाथ यादव से 4 जी सिम को 5 जी सिम में एक्टिवेट करने के बहाने 50 हजार 700 रुपए ठग लिए।
इस संबंध में भौर राजेग्राम निवासी भवनाथ यादव ने पंडौल थाना में अज्ञात मोबाइल नंबर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि भवनाथ यादव को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से शाम को फोन आया।
उक्त अज्ञात नंबर से एक व्यक्ति ने उन्हें 4 जी सिम को 5 जी सिम में बदलने के लिए बोला। आवेदक में जब यह बोला कि 4 जी के मोबाइल में 5 जी का सिम कैसे काम करेगा। जिसके बाद उस व्यक्ति ने कहा की 4 जी प्लस में ऐसा हो जाएगा। ऐसा करने के बाद आपका इंटरनेट तेजी से काम करने लगेगा।
अपराधियों ने ऐसे जाल में फंसाया
साइबर अपराधी में यह भी कहा कि हम आपके 4 जी सिम को 5 जी में कन्वर्ट कर देंगे। लेकिन ऐसा करने में 24 घंटे के लिए आपका नंबर बंद हो जाएगा। इस बीच, आपका कॉल दूसरे नंबर पर डाइवर्ट करना होगा। इस प्रक्रिया के लिए मोबाइल पर ओटीपी जाएगी।
कुछ देर बाद मोबाइल पर ओटीपी आई और आवेदक में साइबर अपराधियों को बता दिया। इसके बाद आवेदक का सिम बंद हो गया। आवेदक को लगा कि कि वह मोबाइल नेटवर्क कंपनी के लोग थे 4 जी सिम को 5 जी सिम में कन्वर्ट करने के लिए उसके नंबर को 24 घंटे के लिए बंद किया है।
आवेदक दूसरे दिन अपने खाते से रुपए निकासी के लिए बैंक गया। जहां उसे पता चला कि उसके बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने अवैध तरीके से 50,700 रुपए की निकासी कर लिया है। इसके बाद उन्होंने पंडौल थाना पहुंच अज्ञात मोबाइल नंबरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।