Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने साधु हत्याकांड स्थल का किया निरीक्षण, हत्यारा गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 22 Apr 2021 12:07 AM (IST)

    मधुबनी। खिरहर थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक धरोहर नाथ महादेव मंदिर खिरहर के दो साधुओं की

    Hero Image
    एसपी ने साधु हत्याकांड स्थल का किया निरीक्षण, हत्यारा गिरफ्तार

    मधुबनी। खिरहर थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक धरोहर नाथ महादेव मंदिर खिरहर के दो साधुओं की कुदाल से गला काटकर निर्मम हत्या मामले की जांच करने मधुबनी एसपी डॉ. सत्यप्रकाश खिरहर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों व मंदिर परिसर में मौजूद ग्रामीणों से घटना के पूरी जानकारी ली। एसपी को लोगों ने बताया कि घटना के बाद दीपक चौधरी वहां मौजूद था। उसकी मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं रहती है। हमेशा गांजा व भांग के नशे में मंदिर परिसर में मौजूद रहता था। हो सकता है उसका साधुओं के साथ किसी बात पर झगड़ा हुआ होगा और आक्रोश में उसने दोनों साधुओं की हत्या कर दी हो। घटना के बाद पुलिस ने दीपक चौधरी के घर छापेमारी भी की। जहां से खून लगा कुदाल व टेंगारी बरामद हुआ है। मंदिर परिसर में तीन साधू एक साथ सोये हुए थे। जिनमें दो की गला काटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस तीसरे साधू को पूछताछ के लिए थाने ले गई। ग्रामीणों ने अपराधी दीपक चौधरी की पहचान कर ली है। घटना स्थल पर जांच के दौरान एसपी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच की है। जांच में पाया गया है कि दीपक चौधरी ने कुदाल व टेंगारी से दो लोगों की हत्या कर दी है। दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी राकेश रंजन, खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार, हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान, साहरघाट थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान एवं बिस्फी थानाध्यक्ष संजय कुमार आदि थे। धरोहर नाथ महादेव मंदिर की सुरक्षा के लिए हो पुलिस की प्रतिनियुक्ति हरलाखी। खिरहर थाना क्षेत्र के धरोहर नाथ महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार की रात दो साधुओं की हुई निर्मम हत्या के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीण प्रो. विश्वमोहन प्रसाद चौधरी ने बताया कि उक्त स्थान असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया था। जिसकी शिकायत लगातार स्थानीय थाना से भी ग्रामीण कर रहे थे। पूर्व में भी कुछ महीने पहले एक व्यक्ति को चाकू से गोदकर जख्मी हालत में खेत में फेंक दिया था। बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया, बल्कि मामूली पंचायत कर मामले को रफा-दफा कर दिया। अगर पुलिस पहले ही तत्परता से कार्रवाई की होती तो शायद निर्दोष दो साधु की जान बच जाती। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उक्त जगह पर उपद्रवी तत्व लगातार अपना अड्डा बनाकर जुआ व शराब का भी धंधा करता था। ग्रामीणों ने इस मंदिर पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर सुरक्षा व्यवस्था मुक्कमल करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें