एमएसयू कार्यकर्ताओं ने पुलिस के विरुद्ध निकाला प्रतिकार मार्च
मधुबनी। हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के उमगांव अंबेडकर चौक पर एमएसयू कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिला

मधुबनी। हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के उमगांव अंबेडकर चौक पर एमएसयू कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ प्रतिकार मार्च निकाला। मार्च से पूर्व कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण की। एमएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि हरलाखी की पुलिस गुनाहगारों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के बजाय निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने का काम कर रही है। हरलाखी में चाइनीज मटर, काली मिर्च एवं नेपाली शराब की खुलेआम तस्करी हो रही है। जिस पर कार्रवाई की मांग करने वालों पर मुकदमे किए जा रहे हैं। यह लोकतंत्र में निदनीय है। उन्होंने वरीय अधिकारीयों से एमएसयू कार्यकर्ताओं पर किए गए मुकदमे को खारिज कर हरलाखी थानाध्यक्ष के शीघ्र तबादले की मांग की है। कहा कि 18 जनवरी को शराब माफियाओं के विरुद्ध प्रमुखता से कार्रवाई की मांग को लेकर एमएसयू कार्यकर्ता ने दर्जनों समर्थकों के साथ हरलाखी थाना गेंट पर एक दिवसीय शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के विरुद्ध थाना पुलिस ने राष्ट्रीय व जिलाध्यक्ष सहित पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री पर झूठा मुकदमा कर दिया। उन्होनें थानाध्यक्ष के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए तबादले की मांग की है। कहा कि थानाध्यक्ष का शीघ्र तबादला नहीं किया गया तो एमएसयू कार्यकर्ता राज्य स्तरीय आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शनकारी सभा के बाद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे। बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर मु़कदमे की जांच करवाने की मांग की। मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रियरंजन पांडेय, पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री राघवेंद्र रमण, बिहार प्रभारी शिवेंद्र वत्स, जिला उपाध्यक्ष अजय यादव, मनोरंजन पांडेय, अनीश मंडल, एजाज अंसारी, गोपाल शर्मा, राजू शर्मा, अजय यादव, नीरज शेखर व आशुतोष झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।