Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश के नेतृत्व में महिलाएं तय कर रहीं चौका से चौक तक का सफर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Dec 2020 01:11 AM (IST)

    मधुबनी। सूबे के परिवहन मंत्री बनने के बाद पहली बार क्षेत्र में आमजनों का आभार व्यक्त करने पह

    Hero Image
    नीतीश के नेतृत्व में महिलाएं तय कर रहीं चौका से चौक तक का सफर

    मधुबनी। सूबे के परिवहन मंत्री बनने के बाद पहली बार क्षेत्र में आमजनों का आभार व्यक्त करने पहुंची स्थानीय विधायक शीला कुमारी इन दिनों धन्यवाद यात्रा कर रही हैं। शनिवार को धन्यवाद यात्रा के दौरान घोघरडीहा प्रखंड के विभिन्न गांवों में लोगों ने उनका स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान मतदाताओं व कार्यकर्ताओं ने विधायक का जगह-जगह फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। विधायक सह परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि लोगों ने मुझे इतना जनसमर्थन और आशीर्वाद दिया है, उनकी भावनाओं की कद्र करते हुए हर काम को प्राथमिकता से करूंगी। कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा स्वागत करने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। विधायक ने क्षेत्र के प्रमुख जगहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मंत्री शीला मंडल ने कहा कि विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चहुंमुखी विकास के पथ पर अग्रसर है। विशेषकर, महिला सशक्तिकरण के वर्तमान दौर में आज चौका से चौक तक का सफर महिलाएं तय कर रही है। विधायक शीला कुमारी ने धन्यवाद यात्रा के दौरान घोघरडीहा प्रखंड के बसुआरी, परसा, बहराहा, अलोला, हटनी, देवनाथपट्टी, नौवाबाखर, अमही, मैनही, वनरझुला, हरिनाही का भ्रमण किया। इन जगहों पर लोगों ने अंगवस्त्र एवं फूल-मालाओं से मंत्री का अभिनंदन किया। मंत्री शीला कुमारी ने उक्त गांवों में सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्रों में अग्रणी रहे विभिन्न गणमान्य लोगों के समाधी स्थल पर पुष्पांजलि एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा निवेदित किया। धन्यवाद यात्रा के दौरान जावेद अनवर, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मंडल, रामकुमार मंडल, चुल्हाई कामत, आनंद कुमार महतो, रामपुकार महतो, लाल साहेब चौधरी, प्रमोद चौधरी, जुगुत कामत सहित काफी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता साथ थे।

    -------------------------------------

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें