Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपभोक्ता के लिए नया राशन कार्ड बन गया सिरदर्द

    मधुबनी। सरकार की उपभोक्ताओं को राशन मुहैया कराने की योजना झंझारपुर अनुमंडल वासियों के परेशानी दे रहा है।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 30 Jun 2020 12:09 AM (IST)
    उपभोक्ता के लिए नया राशन कार्ड बन गया सिरदर्द

    मधुबनी। सरकार की उपभोक्ताओं को राशन मुहैया कराने की योजना झंझारपुर अनुमंडल वासियों के परेशानी दे रहा है। झंझारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 10 की महिला उपभोक्ता आशा देवी पत्नी भरत राय ने एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी को आवेदन देते हुए राशन कार्ड में हुई गड़बड़ी की शिकायत की है। शिकायती आवेदन में आवेदिका का कहना है कि उसने वर्ष 2017 में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था। राशन कार्ड तो उन्हें मिल गया है किंतु इस राशन कार्ड पर एक मात्र उपभोक्ता के रूप में सिर्फ उनका ही नाम है। जबकि कार्ड पर लगे फोटोग्राफ में उनके साथ ही परिवार के अन्य सात सदस्य मौजूद हैं। इस राशन कार्ड पर उपभोक्ता के रूप में सात सदस्यों का नाम अंकित होना चाहिए था। इधर एमओ सुमीत कुमार ने पूछने पर बताया कि वर्ष 2017 के आवेदन पर बने राशन कार्ड में ही ऐसी गड़बड़ी हुई है। उस समय आवेदक द्वारा एक ही आदमी का आधार कार्ड जमा किया गया होगा। ऐसे उपभोक्ताओं को परिवार के अन्य सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने के लिए आरटीपीएस कार्यालय में प्रपत्र ख भर कर जमा करना पड़ेगा। मालूम हो कि वर्ष 2017 में अनुमंडल क्षेत्र में तकरीबन 20 हजार आवेदन जमा होने की बात बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें