हरलाखी व मधवापुर से जिप सदस्य के चारों पदों पर नए चेहरे ने मारी बाजी
मधुबनी । पंचायत आम चुनाव के सातवें चरण के तहत जिले के दो प्रखंडों हरलाखी एवं मधवापुर की मतगणना बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज में कराई गई।

मधुबनी । पंचायत आम चुनाव के सातवें चरण के तहत जिले के दो प्रखंडों हरलाखी एवं मधवापुर की मतगणना बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज में कराई गई। शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष मतगणना कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मतगणना पर सीसीटीवी एवं नियंत्रण कक्ष से भी नजर रखी जा रही थी। मतगणना के बाद हरलाखी एवं मधवापुर प्रखंडों से विभिन्न पदों के कुल 3,334 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो गया। इन उम्मीदवारों में 1,706 महिला उम्मीदवार भी शामिल थीं। हरलाखी प्रखंड में 17 एवं मधवापुर प्रखंड में 13 पंचायत है। इन दोनों प्रखंडों में जिला परिषद सदस्य के दो-दो पद हैं। मतगणना परिणाम सामने आते ही विजयी उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों के चेहरे खिल उठते थे। विजयी उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों में होली-दीवाली सा नजारा रहा। जबकि, पराजित उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों के बीच मायूसी छाया रहा। सातवें चरण की मतगणना में मधवापुर एवं हरलाखी प्रखंड क्षेत्र स्थित जिला परिषद सदस्य पद के चारों सीटों पर नए चेहरे को कामयाबी मिली। इन दोनों प्रखंडों के तीन निवर्तमान जिला पार्षदों को पराजय का सामना करना पड़ा। जबकि मधवापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या-तीन की निवर्तमान जिला पार्षद चुनाव मैदान में नहीं थी। इन्होंने अपने बदले अपनी पुत्रवधू को चुनाव मैदान में उतारा था। इनकी पुत्रवधू ने चुनाव जीत कर अपने परिवार में जिला पार्षद का पद बरकरार रखने में कामयाब हुई। इस प्रकार सातवें चरण में एक निवर्तमान महिला जिला पार्षद की पुत्रवधू को भी कामयाबी हाथ लगी। वहीं मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के 13 निवर्तमान मुखिया में से दो और हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के 17 निवर्तमान मुखिया में से चार निवर्तमान मुखिया को ही अपनी सीट बचाने में कामयाबी मिली। हालांकि इस चरण में इक्के-दुक्के निवर्तमान मुखिया चुनाव मैदान में नहीं थे।
यहां उल्लेखनीय है कि अब तक छह चरणों में 13 प्रखंड क्षेत्र स्थित जिला परिषद सदस्यों के 32 पदों का परिणाम घोषित हो चुका है। इसमें महज चार निवर्तमान जिला पार्षद ही अपनी सीट बचाने में कामयाब हुए। शेष 28 जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों से जिला पार्षद के रूप में नए चेहरे सामने आए हैं। खजौली, राजनगर, पंडौल एवं अंधराठाढ़ी प्रखंडों से महज एक-एक निवर्तमान जिला पार्षद अपनी सीट बचाने में सफल रहे हैं।
----------------------- हरलाखी एवं मधवापुर प्रखंड क्षेत्र से नवनिर्वाचित जिला पार्षद : - हरलाखी प्रखंड क्षेत्र स्थित जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या -01 - सीमा देवी -हरलाखी प्रखंड क्षेत्र स्थित जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या-02 - रीना देवी - मधवापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 03 - लक्ष्मी कुमारी
- मधवापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 04 - मनीष कुमार झा ---------------------------------------------------------------------
मधवापुर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया : -उत्तरा - रीता देवी -तरैया- अवधेश ठाकुर -पिरोखर- सुचित्रा सिंह -पिहवाड़ा- अर्चना कुमारी -बलवा- शंभू पासवान -बासुकी बिहारी उत्तरी - विजय कुमार साह -बासुकी बिहारी दक्षिण - सुरेश कामत -मुखियापट्टी- आरती कुमारी देवी -मधवापुर - राजेश कुमार साह -विशनपुर- रेणु देवी -सलेमपुर- अनिरूद्ध राय -साहर उत्तरी - प्रदीप कुमार यादव -साहर दक्षिण- गोहल्या देवी ---------------------------------------------
हरलाखी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया : -कौआहाबरही - कल्पना देवी -करूणा - रंजना देवी -कलना - रमेश मिश्र
-खिरहर - कृष्णमोहन चौधरी -गंगौर - शिवचंद्र मिश्र
-झिटकी - महेश मंडल -नहरनियां - रबिना खातुन -पिपरौन - कामनी देवी -फुलहर - वीणा देवी -बेता परसा - नजहत प्रवीण - विशौल - आशा देवी -बौड़हर - रेखा देवी -सिसौनी - यदुवीर साह सोठगांव - उषा देवी -सोनई - डॉ. प्रेमकुमार मंडल -हरलाखी - जुनैद अंसारी -हिसार - कविता पाण्डेय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।