Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता: मंत्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 29 Dec 2021 11:40 PM (IST)

    स्थानीय शंभुआड़ स्थित महंथ युगल नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बिहार राज्य बॉल बैडमिटन संघ एवं जिला बॉल बैडमिटन संघ के तत्वावधान में 28वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका) का आयोजन संघ के सचिव गौरी शंकर की अध्यक्षता में किया गया।

    Hero Image
    खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता: मंत्री

    मधुबनी । स्थानीय शंभुआड़ स्थित महंथ युगल नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बिहार राज्य बॉल बैडमिटन संघ एवं जिला बॉल बैडमिटन संघ के तत्वावधान में 28वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका) का आयोजन संघ के सचिव गौरी शंकर की अध्यक्षता में किया गया। उदघाटन समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी एवं पीएचईडी मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान, विधायक सुधांशू शेखर व निर्वतमान एमएलसी सुमन महासेठ ने किया। खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए मंत्री मदन सहनी ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। राज्य बॉल बैडमिटन संघ द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। बॉल बैडमिटन खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। पीएचईडी मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान ने कहा कि खेलने से स्वास्थ्य लाभ मिलने के साथ-साथ मन प्रसन्न रहता है। खेल अनुशासन सिखाता है। खिलाड़ी देश व राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए समाज को गौरवान्वित करते हैं। हरलाखी विधायक सुधांशू शेखर ने बॉल बैडमिटन खेल को राज्य में विकसित करने के लिए हरसंभव मदद की घोषणा की। रविद्र कुमार सिंह के संचालन में अतिथियों का स्वागत जिला सचिव संतोष कुमार शर्मा, आयोजन सचिव राकेश कुमार तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक प्रवीण कुमार ठाकुर ने किया। इस अवसर पर आयोजन अध्यक्ष सुधीर कुमार शुक्ला, दरभंगा जिला युवा जदयू अध्यक्ष अंकित चौधरी, आयोजन उपाध्यक्ष मनु झा, युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव रंजीत झा, राज्य बॉल बैडमिटन संघ के कोषाध्यक्ष रामा शंकर चौधरी, तकनीकी चेयरमैन दीपक सिंह कश्यप, चीफ रेफरी विकास कुमार, विपुलभान तिवारी, सुनील ठाकुर, सुधीर झा, गगन झा, संजय वर्मा सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे। चैंपियनशिप के बालिका वर्ग के उदघाटन मैच में किलकारी, पटना ने पूर्वी चम्पारण को 35-22, 35-25 से पराजित कर विजय अभियान प्रारंभ किया। जबकि, बालक वर्ग के पहले मैच में बेगूसराय ने किशनगंज को 35-15, 35-11 से पराजित किया। बालिका वर्ग के मैच में किलकारी की ओर से पूजा, पिकी, मुस्कान, स्वाति, चांदनी व पूर्वी चम्पारण की ओर से तुलसी, ज्योति, कुमकुम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

    -------------------

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें