Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमावर्ती क्षेत्र के विद्यालयों-कॉलेजों में शुरू किए जाएंगे एनसीसी यूनिट

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 01 Oct 2020 10:38 PM (IST)

    मधुबनी। जिला मुख्यालय स्थित जेएन कॉलेज समेत जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित 16 उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं कॉलेजों में एनसीसी का विस्तार किया ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीमावर्ती क्षेत्र के विद्यालयों-कॉलेजों में शुरू किए जाएंगे एनसीसी यूनिट

    मधुबनी। जिला मुख्यालय स्थित जेएन कॉलेज समेत जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित 16 उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं कॉलेजों में एनसीसी का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए 16 उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं कॉलेजों में एनसीसी का एक-एक यूनिट प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। जिन उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं कॉलेजों में एनसीसी का एक-एक यूनिट प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है, उसमें जेएन कॉलेज, मधुबनी, चंद्रमुखी भोला कॉलेज डेवढ़, घोघरडीहा, श्रीलक्ष्मी जनता प्लस टू उच्च विद्यालय मधवापुर, दीनदयाल प्लस टू उच्च विद्यालय उमगांव, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कलुआही, प्लस टू उच्च विद्यालय जयनगर, जनता उच्च विद्यालय गाढ़ा, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बिहारी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बौंसी, प्लस टू उच्च विद्यालय सोनई, ईश्वर सच्चिदानंद प्लस टू उच्च विद्यालय बासोपट्टी, प्लस टू उच्च विद्यालय उत्तरा, एलएनके सर्वोक्रमित अनुदानित वित्त रहित उच्च विद्यालय कामेपट्टी, प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय बेंगरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोखरौनी एवं नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय एकहरी शामिल हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने उक्त सभी विद्यालयों एवं कॉलेजों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों एवं प्राचार्यों को डीएम के आदेश के आलोक में निर्देश दिया है कि 34 बिहार बटालियन एनसीसी, जलधारी चौक, मधुबनी के कमांडिग ऑफिसर के पत्र में वर्णित सुविधा अपने-अपने विद्यालयों एवं कॉलेजों में उपलब्ध कराते हुए सहयोग प्रदान करें। एनसीसी यूनिट प्रारंभ करने के लिए एक शिक्षक या महिला शिक्षक को इस कार्य के लिए चिह्नित कर लें, जिन्हें विद्यालय के एनसीसी कैडेट के लिए अधिकृत किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें