मधुबनी जिले के पंडौल में मिनी ट्रक व ऑटो में टक्कर, चालक सहित चार जख्मी
मधुबनी के पंडौल में तेज रफ्तार बनी घटना की वजह। दुर्घटनाग्रस्त ऑटो तथा मिनी ट्रक को पुलिस ने किया जब्त। अचानक ऑटो के मुड़ने से तेज गति से जा रहे ट्रक चालक नियंत्रण नहीं रख सका। जख्मी लोगों का चल रहा इलाज।

मधुबनी (पंडौल), जासं। एनएच -57 पर सकरी थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर मिनी ट्रक व ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में ऑटो चालक सहित चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। दरभंगा की ओर से ऑटो सकरी की ओर आ रही थी। सकरी थाना से कुछ पहले कट के निकट ऑटो दूसरे सर्विस रोड की ओर जाने के लिए मुड़ने लगी । इसी दौरान सामने की ओर से आ रही एक खाली महिंद्रा मिनी ट्रक दरभंगा की ओर जा रही थी। अचानक ऑटो के मुड़ने से तेज गति से जा रहे मिनी ट्रक चालक नियंत्रण नहीं रख सका और अनियंत्रित हो सामने की ओर से ऑटो में ठोकर मार दिया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के आगे के हिस्से का परखच्चा उड़ गया। दुर्घटना होते ही ट्रक चालक ट्रक छोर फरार हो गया।
ट्रक जब्त, घायलों का चल रहा इलाज
दुर्घटना में ऑटो चालक दरभंगा जिला के मनीगाछी थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी योगी महतो का बेटा गुड्डू महतो तथा उसमें सवार मनीगाछी थाना क्षेत्र के कांतिपुर कायस्थ कबई निवासी ललन मंडल, अमित कुमार मंडल तथा अमरजीत मंडल बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसआई सपन कुमार व एएसआई कन्हैया सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए । पुलिस ने सभी घायलों को ऑटो से निकाल सकरी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया । दुर्घटनाग्रस्त ऑटो तथा मिनी ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया । थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि चारों घायलों का इलाज चल रहा है । उनके स्वजन भी वहां पहुंच चुके हैं । वे सभी गंभीर रूप से घायल हैं। फर्द बयान मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी । बता दें कि तीनों सवार व्यक्ति छठ पूजा के लिए शहर से वापस गांव आ रहे थे । इसी दौरान सकरी में एनएच 57 पर यह हादसा हो गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।