Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani: आज मेधा सूची का होगा प्रकाशन, 50 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आए हैं 1504 आवेदन

    By Pradeep MandalEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 02:29 AM (IST)

    मधुबनी जिले में प्लस टू उच्च विद्यालय के लिए 50 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर प्राप्त आवेदनों के आधार पर शुक्रवार को मेधा सूची तैयार की गई जिसका प्रकाशन जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शनिवार को किया जाएगा। बता दें कि जिले में 50 अतिथि शिक्षकों के रिक्तियों के विरुद्ध 17 से 20 जुलाई तक वाटसन उच्च विद्यालय के विज्ञान भवन में आवेदन लिए गए थे।

    Hero Image
    अतिथि शिक्षक पद के लिए आवेदन प्रक्रिया के अंतिम दिन पहुंचे अभ्यर्थी: जागरण

    जागरण संवाददाता, मधुबनी: जिले में प्लस टू उच्च विद्यालय के लिए 50 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर प्राप्त आवेदनों के आधार पर शुक्रवार को मेधा सूची तैयार की गई, जिसका प्रकाशन जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शनिवार को किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जिले में 50 अतिथि शिक्षकों के रिक्तियों के विरुद्ध 17 से 20 जुलाई तक वाटसन उच्च विद्यालय के विज्ञान भवन में आवेदन लिए गए थे। बता दें कि अतिथि शिक्षकों के 50 पदों के विरुद्ध कुल 1504 आवेदकों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।

    किस विषय के लिए कितने दावेदार

    बता दें की अतिथि शिक्षकों के 50 रिक्तियों के विरुद्ध 1504 आवेदकों ने अपना दावा प्रस्तुत किया है जिसमें। सर्वाधिक गणित विषय के लिए दावेदारी की गई है।

    विषय - रिक्तियां - आवेदक

    वनस्पति विज्ञान - 08 - 67

    रसायन शास्त्र - 08 - 208

    अंग्रेजी - 10 - 302

    गणित - 08 - 424

    भौतिकी शास्त्र - 08 - 304

    जंतु विज्ञान - 08 - 199

    आज मेधा सूची का होगा प्रकाशन 

    अतिथि शिक्षकों के रिक्तियों के विरुद्ध प्राप्त आवेदनों के आधार पर तैयार मेधा सूची का आज 22 जुलाई को प्रकाशन किया जाएगा। 24 जुलाई को प्रकाशित मेधा सूची के विरुद्ध आपत्ति की जा सकेगी। 25 जुलाई को प्राप्त आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। 26 जुलाई को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

    27 तथा 28 जुलाई को अंतिम मेधा सूची के आलोक में चयनित अभ्यर्थियों से विकल्प लिया जाएगा। 29 जुलाई को चयनित अभ्यर्थियों से प्राप्त विकल्प के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया जाएगा। 30 तथा 31 जुलाई को संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अतिथि शिक्षकों का योगदान लिया जाएगा।

    रिक्तियों की स्थिति आरक्षण रोस्टर के आधार पर 

    अतिथि शिक्षकों के लिए वनस्पति विज्ञान में कुल 8 रिक्तियां हैं। जिसमें सामान्य वर्ग के लिए चार, ईबीसी के दो, बीसी के लिए एक तथा एससी के लिए एक पद है। रसायन शास्त्र में 8 पद रिक्त हैं, जिसमें 3 सामान्य, एक ईबीसी, एक बीसी, एक ईडब्ल्यूएस, दो एससी के पद हैं।

    अंग्रेजी विषय में 10 पद रिक्त हैं, जिसमें सामान्य वर्ग के तीन, ईबीसी वर्ग के दो, बीसी वर्ग के दो, ईडब्ल्यूएस के एक, एससी के एक तथा एसटी के लिए एक पद है।

    गणित विषय के कुल 8 पद रिक्त हैं, जिसमें सामान्य वर्ग के तीन, ईबीसी वर्ग के दो, बीसी के एक तथा एससी के लिए एक पद है। भोतिकी विषय के कुल आठ पद रिक्त हैं, जिसमें सामान्य वर्ग के तीन, ईबीसी के एक, बीसी के एक, ईडब्ल्यूएस के एक तथा एससी के दो पद रिक्त हैं।

    प्राणीशास्त्र विषय के कुल 8 पद रिक्त हैं, जिसमें सामान्य वर्ग के 3, ईबीसी वर्ग के दो, बीसी के एक, ईडब्ल्यूएस के एक तथा एससी के लिए एक पद रिक्त हैं।

    इस तरह जिले में अतिथि शिक्षकों के कुल 50 रिक्तियों में से सामान्य वर्ग के लिए कुल 19, ईबीसी वर्ग के लिए 10, बीसी वर्ग के लिए 7, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए पांच, एससी वर्ग के लिए 8 तथा एसटी वर्ग के लिए एक पद आरक्षित हैं।