वोटर अधिकार यात्रा में पूरी ताकत झोंक रहे ये नेता, विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने की है उम्मीद
मधुबनी में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। खासकर वैसे नेता ज़्यादा सक्रिय हैं जो आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट की उम्मीद कर रहे हैं। कांग्रेस और राजद के नेता टिकट पाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।
ब्रज मोहन मिश्र, मधुबनी। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मंगलवार को मधुबनी में वोटर अधिकार यात्रा पहुंचेगी। करीब 70 किमी की इस यात्रा को लेकर नेता और कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। खासकर वैसे नेताओं ने पूरा जोर लगा दिया है, जो आने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट की इच्छा रखते हैं।
कांग्रेस के टिकट की उम्मीद रखने वाले फुलपरास में ताकत झोंक रहे तो राजद से लड़ने की चाहत वाले झंझारपुर और ग्रामीण दरभंगा में ताकत लगा रहे हैं।
माना जाता है कि 10 सीटों में मधुबनी में कांग्रेस दो सीट पर जरूर लड़ेगी। एक फुलपरास दूसरी बेनीपट्टी। दोनों जगह 2020 में दूसरे नंबर पर कांग्रेस के ही उम्मीदवार रहे थे। 2015 में बेनीपट्टी में जीत भी मिली थी।
वहीं, महागठबंधन के घटक सीपीआई को भी 2020 के चुनाव में दो सीटें मिली थीं। एक झंझारपुर दूसरी हरलाखी। इस बार महागठबंधन के समीकरण में वीआईपी की एंट्री हो चुकी है।
2024 के लोकसभा चुनाव में राजद ने झंझारपुर सीट वीआईपी को दे दी थी। इन बदले समीकरणों में चर्चा यही है कि राजद का छग सीट पर लड़ना तय है, जबकि चार सीटें तीन पार्टियों कांग्रेस, सीपीआई और वीआई में बंटी की उम्मीद है।
किसी कहां से सीट मिलेगी और कौन उम्मीदवार होगा यह तय होने में तोड़ वक्त है मगर राहुल गांधी और तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में बढ़ चढ़कर मेहनत कर रहे कई नेताओं को इसमें अपना राजनीतिक भविष्य दिख रहा है।
चूंकि यात्रा का बड़ा हिस्सा फुलपरास विधानसभा और झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में है, इसलिये वहां से टिकट की चाह रखने वाले कई नेता सक्रिय हैं।
टिकट की रेस में हैं ये नेता
फुलपरास से कांग्रेस टिकट पर जिन नामों की चर्चा है, उसनें पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, ज्योति झा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल के अलावा पिछले दिनों जदयू छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व एमएलसी विनोद सिंह शामिल हैं।
वहीं, झंझारपुर में सीपीआई और वीआईपी के टिकट को लेकर दावेदारी चल रही है। पिछले दिनों राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव व एमएलसी अंबिका गुलाब यादव की बेटी जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव वीपीआई में शामिल हुई हैं। झंझारपुर से वह भी दावेदारी कर सकती हैं।
वहीं, बेनीपट्टी में कांग्रेस को टिकट की संभावना में पूर्व विधायक भावना झा, कांग्रेस नेता नलीन रंजन झा रूपम, कृष्णकांत गुड्डू जैसे लोग यात्रा की सफलता में जोरशोर से लगे हुए हैं।
वहीं, हरलाखी विधानसभा सीट सीपीआई या कांग्रेस के खाते में जाने की संभावना को देखते हुए नेता जोर लगा रहे हैं। सीपीआई से यहां रामनरेश पांडे मुख्य दावेदार तो हैं पर कांग्रेस को सीट जाने की स्थिति में यहां के रहने वाले जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल के अलावा शब्बीर अहमद के नाम की चर्चा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।