प्रथम टी-20 टूर्नामेंट में मधुबनी ने सुपौल को हराया
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रथम टी-20 टूर्नामेंट मिथिला जोन का आयोजन मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के द्वारा पंडोल के उच्च विद्यालय मैदान में किया गया।

मधुबनी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रथम टी-20 टूर्नामेंट मिथिला जोन का आयोजन मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के द्वारा पंडोल के उच्च विद्यालय मैदान में किया गया। शुक्रवार को मधुबनी बनाम सुपौल जिला के बीच मैच हुआ। जिसमे मधुबनी ने सुपौल को 2 विकेट से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपौल जिला की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए। बल्लेबाजी में सुपौल की ओर से कमालुद्दीन ने 45, दिव्यांश ने 24, वीरेंद्र कुमार 16 तथा राजीव ने 42 रनों का योगदान दिया। मधुबनी की ओर से गेंदबाजी में गौतम, विकास झा, आदर्श, प्रेम प्रियंक और अरविद कुमार को एक एक विकेट प्राप्त हुए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी की टीम ने 19. 2 ओवरों में अपने 8 विकेट खोकर 151 रन बनाकर मैच को 7 विकेटों से जीत लिया। विकास झा ने शानदार विजयी छक्का लगाया। मधुबनी की ओर से बल्लेबाजी मैं गौतम कुमार नाबाद 20 रन, विकाश झा नाबाद 20 रन, प्रेम प्रियंक 17, आदर्श 17, विभूति 15 तथा संजय यादव ने 21 रन का योगदान दिया। सुपौल की ओर से गेंदबाजी में समशेर, मोनू और श्रवण को दो - दो विकेट तथा विश्वजीत और शिवांश को एक - एक विकेट प्राप्त हुए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच गौतम कुमार सिंह को बिहार क्रिकेट संघ के वरीय सदस्य एवं मिथिला जोन के चेयरमैन ब्रह्मदेव कामत के द्वारा प्रदान किया गया। मधुबनी टीम के मैनेजर मिहिर झा ने अपने टीम को बधाई दी और आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं दूसरा मैच दरभंगा बनाम सहरसा के बीच हुआ। जिसमें सहरसा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और अनिकेत सिंह के शानदार शतक के बदौलत 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 189 रन बनाए। सहरसा के ओर से बल्लेबाजी में अनिकेत सिंह 106, अंशु ने 42 रन तथा शंकर ने 18 रन बनाए। दरभंगा की ओर से गेंदबाजी करते हुए भारत 3 विकेट, आदित्य चौधरी 2 विकर और शुभम झा एक विकेट प्राप्त किए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दरभंगा की टीम ने 15.4 ओवरों में अपने सभी 10 विकेट खोकर 78 रन बनाए। सहरसा की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुणाल के तिकड़ी के सहयोग से दरभंगा एकतरफा मैच गंवा बैठी। सहरसा के कुणाल ने 4 विकेट, कृष्णा मोहन सिंह 3 और अंशु सिंह को 2 विकेट मिला। सहरसा के अनिकेत सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला संघ के अध्यक्ष प्रो विमल कुमार सिंह ने प्रदान किया। मैच के निर्णायक बिहार क्रिकेट संघ द्वारा मनोनीत रवि कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर एवं सरदार परमिदर सिंह, समस्तीपुर हैं। वही डिजिटल स्कोरिग पर मधुबनी के रविद्र कुमार सिंह मौजूद थे। मैच में उपाध्यक्ष अशोक कुमार, सचिव कालीचरण, संयुक्त सचिव पंकज राठौर, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी, संयोजक नवीन गुप्ता,विनोद दत्ता, सुरेन्द्र नारायण सिंह, सतीश कुमार, मुकेश सहित बहुत सारे खेल प्रेमी मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।