Madhubani Station: मधुबनी स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा, सितंबर तक बदल जाएगा नजारा
मधुबनी रेलवे स्टेशन का पुननिर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है जो सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। 20 करोड़ की लागत से स्टेशन को आधुनिक बनाया जा रहा है जिसमें एयरपोर्ट जैसी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। यात्रियों के लिए नया प्रवेश द्वार पार्किंग और फुट ओवरब्रिज जैसी सुविधाएँ होंगी। स्टेशन पर मधुबनी पेंटिंग्स की झलक भी दिखाई देगी।

1 5 जुलाई तक सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य पूरा होने की उम्मीद
वर्तमान टिकट काउंटर के निकट 40 फीट चौड़े ओवरब्रिज का होगा निर्माण
सितंबर तक स्टेशन पुनर्निर्माण कार्य पूरा होने के साथ स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा बहाल होगी। स्टेशन के नए भवन पर जगह-जगह मधुबनी पेंटिंग्स की झलक देखने को मिलेगा। यात्रियों को अति आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। -चंदन कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर स्टेशन पुनर्निर्माण कार्य
यह भी पढ़ें-
मधुबनी स्टेशन पर सवारी गाड़ी से अचानक निकलने लगी धुआं, जान बचाकर भागने लगे यात्री, मची अफरातफरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।