Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani Railway Station: नए लुक में नजर आएगा मधुबनी स्टेशन, एंट्री गेट पर होने जा रहा बड़ा बदलाव

    Updated: Mon, 26 May 2025 02:19 PM (IST)

    अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मधुबनी रेलवे स्टेशन का 20 करोड़ की लागत से पुनर्विकास कार्य सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। स्टेशन का प्रवेश द्वार हनुमान प्रेम मंदिर के सामने होगा। सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार किया जा रहा है जिसमें पार्किंग और शौचालय जैसी सुविधाएँ होंगी। यात्रियों के लिए 40 फीट चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनेगा। स्टेशन पर लिफ्ट और एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे।

    Hero Image
    नए लुक में नजर आएगा मधुबनी स्टेशन, एंट्री गेट पर होने जा रहा बड़ा बदलाव

    जागरण संवाददाता, मधुबनी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 20 करोड़ की लागत से मधुबनी रेलवे स्टेशन (Madhubani Railway Station) का पुनर्निर्माण कार्य सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। जिससे रेलवे स्टेशन का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा। स्टेशन का नया लुक देखने को मिलेगा। स्टेशन के दो मंजिल भवन निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब स्टेशन का प्रवेश गेट हनुमान प्रेम मंदिर के सामने होगा, जबकि निकास गेट पुराने स्थान पर ही रहेगा। वर्तमान में स्टेशन के प्रवेश द्वार से मालगोदम चौक तक स्टेशन परिसर की सभी दुकानें हटाई जाएगी। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार कार्य चल रहा है।

    सर्कुलेटिंग एरिया में पार्किंग, शौचालय की सुविधा होगी। एयरपोर्ट की तरह यात्रियों को स्टेशन तक चार पहिए वाहन से पहुंचने के लिए पोर्टिको का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। स्टेशन परिसर की ऊंचाई बढ़ाई जा रही है।

    जुलाई तक सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य पूरा होने की उम्मीद

    स्टेशन पुनर्निर्माण के तहत स्टेशन परिसर के उत्तर में सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जुलाई तक सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य पूरा होने की उम्मीद है। सर्कुलेटिंग एरिया में जलनिकासी के लिए नाला निर्माण कराई जाएगी। यात्री सर्कुलेटिंग एरिया के रास्ते स्टेशन व प्लेटफार्म तक पहुंचेंगे।स्टेशन परिसर का दायरा काफी बढ़ जाएगा।

    40 फीट चौड़ी फुट ओवर ब्रिज का होगा निर्माण

    स्टेशन के वर्तमान टिकट काउंटर के निकट 40 फीट चौड़ी फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। जिससे यात्रियों को किसी भी प्लेटफार्म पर पहुंचने में सुविधा होगी।

    वहीं, स्टेशन के पुरव यात्रियों के लिए प्रवेश व निकास गेट का निर्माण किया जाना है। यात्रियों को 13 नंबर गुमटी तक पैदल पहुंचने के लिए सड़क की सुविधा होगी। इससे चकदह की ओर से रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को फुटओवर ब्रिज की सुविधा मिलेगी।

    यात्रियों को चकदह की ओर से पूर्व की तरफ रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए पुराने फुटओवर ब्रिज से गुजरने की राहत मिलेगा। लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा होगी।

    स्टेशन के दक्षिण अंतिम छोड़ पर गेस्ट हाउस का निर्माण कराई गई है। बता दें कि अगस्त 2023 में अमृत भारत स्टेशन पुर्नविकास कार्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया गया था।

    सितंबर तक स्टेशन पुनर्निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। स्टेशन परिसर में पोर्टिंकों का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है। दो मंजिल भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।स्टेशन के नए भवन पर जगह-जगह मधुबनी पेंटिंग्स की झलक होगी। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी। - चंदन कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर स्टेशन पुनर्निर्माण कार्य