50 वर्षीय महिला पर चढ़ा ऐसा इश्क का बुखार... 35 साल के शादीशुदा शख्स को ले भागी; हर कोई रह गया दंग!
मधुबनी के भूपट्टी में एक 50 वर्षीय महिला अपने से 15 साल छोटे प्रेमी के साथ भाग गई। महिला जो चाय-नाश्ते की दुकान चलाती थी का इंडेन गैस एजेंसी के कर्मी से प्रेम संबंध था। पति ने प्रेमी पर पत्नी को भगाने और 15 लाख रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सहयोगी, मधुबनी। इश्क में एक अधेड़ महिला ने सारे नाते रिश्तेदारों के मान-सम्मान को तार-तार कर दिया है। ये अपने से 15 वर्ष छोटे शख्स के साथ घर से भाग निकली है। मामला थाना क्षेत्र के भूपट्टी चौक का है।
वंदना देवी (50) इसी चौक पर चाय नाश्ते की दुकान अपने पति के साथ मिलकर चलाती थी। इसी क्रम में इंडेन गैस गोदाम एजेंसी के एक कर्मी से इनकी आंखें चार हुई।
वंदना को कई नाती-पोते हैं, जबकि इंडेन गैस एजेंसी भूपट्टी के कर्मी वैशाली जिला के वीदुपुर थाना अंतर्गत भैरवपुर पकौली निवासी रामानंद राय सिंह (35) को पूर्व से दो पत्नी व बच्चे हैं।
एक पत्नी को वह बच्चों के साथ पटना में छोड़ चुका है। दूसरी पत्नी और बच्चे के भरण-पोषण में भी वह कोई रुचि नहीं रखता। इन बातों का खुलासा तब हुआ जब इस मामले की जानकारी होने के बाद परित्यक्तता दोनों पत्नी बाबूबरही आ धमकी।
इधर, वंदना के पति ने अपनी पत्नी को भगाने के आरोप में रामानंद राय सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। इसमें जमीन बेचकर घर में रखे 15 लाख रुपए लेकर भागने का आरोप है। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।