Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani News: पंडौल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, शादीशुदा होने के बाद भी पत्नी रह रही थी मायके

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:03 PM (IST)

    पंडौल थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान लालू सदाय के रूप में हुई जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था। परिजनों के अनुसार वह अक्सर घर से बाहर भटकता रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    संवाद सहयोगी जागरण, पंडौल (मधुबनी)। पंडौल थाना क्षेत्र के सकरी- जयनगर रेलवे गुमती संख्या 7 के निकट पंचगाछी में एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ पाया गया। मंगलवार की शाम इस घटना की सूचना आसपास के गांवों में तेजी से फैल गई, जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान दहिवत माधोपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी स्व. लक्ष्मी सदाय के 25 वर्षीय पुत्र लालू सदाय के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की मां, पूर्व वार्ड पंच पवित्री देवी सहित अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और रोने-बिलखने लगे।

    पुलिस को सूचना देने के बाद पंडौल थाना के थानाध्यक्ष रमन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।

    स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, लालू सदाय मानसिक रूप से विक्षिप्त था और कई दिनों तक घर से बाहर भटकता रहता था। कुछ वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई।

    स्थानीय लोगों का मानना है कि मानसिक विक्षिप्तता के कारण उसने पेड़ पर फंदे से लटककर आत्महत्या की होगी। परिजनों ने भी बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी और वह लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार था।

    प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। परिजनों ने भी आवेदन में मृतक के मानसिक विकार और आत्महत्या की बात कही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

    रमन कुमार, पुलिस निरीक्षक

    comedy show banner
    comedy show banner