जमीनी विवाद में मदद के नाम पर रिश्वत ले रहे थे SI, वीडियो वायरल होने के बाद SP ने ले लिया एक्शन
मधुबनी के हरलाखी थाना में तैनात एसआई अरुण कुमार सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन पर जमीनी विवाद में एक महिला से रिश्वत लेने का आरोप है जिसका वीडियो वायरल हो गया था। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। इससे पहले भी हरलाखी थाना के कई पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित हो चुके हैं।
संवाद सूत्र, हरलाखी (मधुबनी)। स्थानीय थाना में पदस्थापित एसआई अरुण कुमार सिंह को जमीनी विवाद में मदद करने के नाम पर एक पक्ष की महिला से रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने निलंबित कर दिया है।
आरोपित एसआई ने बीते नवंबर माह में बतौर एसआई हरलाखी थाना में अपना योगदान किया था। इस बीच थाना क्षेत्र के कमलावरपट्टी गांव निवासी सूदन मंडल की पत्नी रंजीता देवी ने जमीनी विवाद को लेकर एक आवेदन दिया। जिसमें आवेदक ने अपने हिस्सेदार रघुवीर मंडल सहित अन्य लोगों पर विवाद उत्पन्न करने का आरोप लगाया।
आवेदन की जांच में पहुंचे एसआई ने मामले की जानकारी लेने के दौरान आरोपित पक्ष की एक महिला से कुछ रुपए लिए। जिसका किसी अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। सोमवार की सुबह वह वीडिया इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।
प्रसारित वीडियो के आधार पर एसआई पर कर्तव्यहीनता, लापरवाही, भ्रष्ट आचरण व अक्षम पुलिस पदाधिकारी के आरोप में पांच दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग कर निलंबित कर दिया गया।
हरलाखी थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने निलंबन की पुष्टि की है। उन्हीं की रिपोर्ट पर एसपी ने कार्रवाई की है। गौरतलब है कि 5 मई से लेकर 9 जून तक हरलाखी थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी से लेकर दो दारोगा, एक जमादार और एक चौकीदार भ्रष्ट आचरण के कारण निलंबित किये जा चुके हैं। निलंबित जमादार प्रमोद कुमार पर उसी थाने में भ्रष्टाचार का केस भी दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।