Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani News: भारत-नेपाल रेलखंड पर नई डीएमयू ट्रेन शुरू, यात्रियों में खुशी की लहर

    By Md Ali Edited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 02 Jun 2025 02:43 PM (IST)

    भारत सरकार ने जयनगर-जनकपुर रेल खंड पर भारतीय रेल डिब्बे के साथ परिचालन शुरू किया। कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने पूजा अर्चना कर ट्रेन को रवाना किया। नेपाली ट्रेन के मेंटनेंस के दौरान भारत ने डीएमयू ट्रेन मुहैया कराई है जिससे यात्रियों में उत्साह है। यात्रियों ने डिब्बों में अधिक जगह होने पर खुशी जताई और नेपाल सरकार से हमेशा के लिए इसे चलाने की मांग की।

    Hero Image
    नेपाली रेलवे ट्रैक पर शुरू हुआ भारतीय ट्रेन का परिचालन, यात्रियों में खुशी की लहर

    संवाद सहयोगी, जयनगर/मधुबनी। भारत और नेपाल दोनों देशों के बीच बेटी रोटी के संबंधों को भारत सरकार ने और मजबूती प्रदान की है। जयनगर जनकपुर (नेपाल) रेल खंड पर रविवार से भारतीय रेल डिब्बे के साथ परिचालन की शुरुआत की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयनगर के नेपाली रेलवे स्टेशन पर भारतीय ट्रेन के डीएमयू रैक के आने पर कोंकण रेलवे के सीनियर मैनेजर राजेश हंबल, सीनियर इंजीनियर एसआर पाटिल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीएन पसनन कुमार, चीफ लोकोमोटिव इंस्पेक्टर राज बहादुर, स्टेशन अधीक्षक टेक्लो कुटीनो, जीतेन्द्र मेती, नेपाल रेल इंस्पेक्टर राहुल मांझी व अजित यादव ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना करते हुए सीनियर मैनेजर राजेश हंबल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

    ट्रेन के चालक एसएस व्यास व सहायक चालक केबीएस राव एवं गार्ड सुमित यादव के सहयोग से डीएमयू ट्रेन जयनगर से जनकपुर नेपाल के लिए प्रस्थान किया।

    आपको बता दें कि जयनगर जनकपुर नेपाल रेल खंड पर नेपाली ट्रेन परिचालन को करीब तीन वर्ष होने के कारण ट्रेन का फूल मेंटनेंस कार्य कराना अनिवार्य था। मेंटनेंस अवधि में जयनगर जनकपुर नेपाल रेल खंड पर ट्रेन परिचालन बहाल करने के लिए नेपाल सरकार ने उक्त रेल खंड पर ट्रेन परिचालन बहाल रखने के लिए भारत सरकार ने मेंटनेंस अवधि में जयनगर जनकपुर नेपाल रेल खंड पर रेल यात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक डीएमयू ट्रेन का प्रस्ताव रखा।

    भारत सरकार ने दोनों देशों के बीच वर्षो पुरानी बेटी रोटी के संबंध को ध्यान में रखते हुए नेपाल सरकार को एक डीएमयू ट्रेन मुहैया कराया, ताकि दोनों देशों के लोगों आसानी से रेल यात्रा कर सके। नेपाली ट्रेन के मेंटनेंस व भारत द्वारा उपलब्ध कराए गए डीएमयू डिब्बे के साथ एक जून से जयनगर जनकपुर नेपाल रेल खंड पर ट्रेन परिचालन बहाल के लिए नोटिफिकेशन निकाल चूकी है।

    वहीं, कोंकण रेलवे के सीनियर मैनेजर राजेश हंबल ने बताया कि भारत द्वारा उपलब्ध कराएं गए डीएमयू ट्रेन के आगे-पीछे इंजन लगे हुए हैं। दोनों इंजन के साथ कुल छह डिब्बे होंगे। नेपाली ट्रेन के मेंटनेंस अवधि में भारत सरकार के द्वारा नेपाल रेल खंड पर ट्रेन यातायात बहाल के लिए उपलब्ध कराए गए डीएमयू ट्रेन के परिचालन से नेपाली रेल यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया।

    नेपाल के जनकपुर निवासी दिपक कुमार महतों, मनोज कुमार, राम निवास साह, बबलू कुमार यादव, राम अशीष साह समेत अन्य रेल यात्रियों ने बताया कि नेपाली ट्रेन में डिब्बे की संख्या कम के साथ डिब्बे के अंदर जगह कम होने के कारण रेल यात्रियों को परेशानी होती रहती थी, लेकिन भारत द्वारा उपलब्ध कराए गए डीएमयू ट्रेन के अतिरिक्त कोंच और डिब्बे के अंदर काफी जगह होने के कारण रेल यात्री आराम से यात्रा करेंगे।

    कई रेल यात्रियों ने नेपाल सरकार से नेपाली ट्रैक पर चल रही डीएमयू ट्रेन के डिब्बे को भारत सरकार से मांग कर हमेशा के लिए जयनगर जनकपुर नेपाल रेल खंड पर चलाया जाए। इससे दोनों देशों के रेल यात्रियों को लाभ होगा।

    बताते चलें कि अप्रैल 2022 में नई दिल्ली से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री ने संयुक्त रूप से जयनगर जनकपुर कुर्था नेपाल के बीच ट्रेन परिचालन का उद्घाटन किया था, जबकि कुर्था से बिजलपुरा 17.5 किलोमीटर रेल खंड पर ट्रेन परिचालन का उद्घाटन जुलाई 2023 में किया गया था।

    भारतीय रेल द्वारा आठ छह डिब्बे वाली डीएमयू ट्रेन के नेपाली रेलवे ट्रैक पर परिचालन होने से नेपाल और भारत दोनों देशों के रेल यात्रियों की यात्रा आरामदायक होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner