Madhubani News: उद्योग विभाग के एमएसएमई मित्र मो. मुसाहिद को निगरानी की टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
Madhubani News साहरघाट थाना क्षेत्र के बस बरिया निवासी सुशील कुमार की ओर से निगरानी की टीम को दिए आवेदन के बाद बुधवार को कार्रवाई की गई। इसके लिए बुधवार को उद्योग केंद्र मधुबनी पहुंची। मौके से ही निगरानी टीम ने एमएसएमई मित्र मो. मुजाहिद को गिरफ्तार कर लिया। उसे पूछताछ के लिए फिलहाल सर्किट हाउस में रखा गया है।
जागरण संवाददाता, मधुबनी। Madhubani News: मुख्यमंत्री लघु योजना के तहत पेपर पास करने को लेकर 15 हजार का रिश्वत लेते एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) मित्र मो. मुसाहिद को निगरानी की टीम में रंगे हाथ की रफ्तार किया है।
इस संबंध में साहरघाट थाना क्षेत्र के बस बरिया निवासी सुशील कुमार की ओर से निगरानी टीम को आवेदन किया गया था। इसके बाद पूरे टीम के साथ बुधवार को उद्योग केंद्र मधुबनी पहुंचकर मौके से ही निगरानी टीम ने एमएसएमई मित्र मो. मुजाहिद को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूछताछ के लिए फिलहाल सर्किट हाउस में रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।