Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani News: नौकरी के नाम पर लाखों 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी, पकड़ाया फर्जी नियुक्ति पत्र

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 10:15 AM (IST)

    मधुबनी में बेल्ट्रॉन में नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्णिया के एक युवक से 20.81 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। भौआड़ा के मंजर अंसारी उनकी पत्नी अंजुम परवीन और भाई उमेर आलम पर आरोप है। युवक ने नौकरी के लिए पैसे दिए लेकिन उसे फर्जी नियुक्ति पत्र मिले और पैसे वापस नहीं किए गए।

    Hero Image
    नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 20.81 लाख की ठगी। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मधुबनी। बेल्ट्रॉन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर शहर के एक गिरोह के द्वारा 20.81 लाख रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है, जिसके अनुसार शहर के भौआड़ा निवासी मो. मंजर अंसारी ने अपनी पत्नी अंजुम परवीन तथा भाई मो. उमेर आलम के साथ मिलकर नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्णिया के युवक से इतनी बड़ी रकम ठग ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मो. मंजर अंसारी की पत्नी अंजुम परवीन प्राथमिक मतलब गोआपोखर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं, जबकि भाई मो. उमैर आलम बसेरा बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में काम करता है। इस संबंध में पूर्णिया जिला के सहायक खजांची हाट थाना क्षेत्र के भट्ठा बाजार इस्लामनगर माधोपाड़ा निवासी मो. हारून रशीद के पुत्र मो. मंजर रशीद ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    इसमें उल्लेख किया गया है कि मो. मंजर रशीद वर्ष 2020-21 में पटना में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान उनकी मुलाकात नगर थाना क्षेत्र के भौआड़ा गोआपोखर निवासी मो. शोएब के पुत्र मो. मंजर अंसारी से हुई थी। जहां मो. मंजर अंसारी ने उसे बताया कि बेल्ट्रॉन कंपनी में लोगों की नौकरी दिलाते हैं।

    मो. मंजर रशीद नौकरी के नाम पर उसके झांसे में आ गया। भौआड़ा निवासी मो. मंजर अंसारी ने कहा कि रुपए खर्च करोगे तो बेल्ट्रॉन कंपनी के द्वारा सरकारी विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर का पद दिला देंगे। पूर्णिया के उक्त युवक ने स्वयं के लिए एवं अपने रिश्तेदार सहित दोस्त के लिए नौकरी दिलाने के लिए कुल 20.81 लाख रुपए दे दिए।

    उक्त सभी राशि युवक ने मो. मंजर अंसारी, उसकी पत्नी अंजुम परवीन तथा भाई मो. उमैर आलम के बैंक खाते में जमा किया था। रुपया देने के बावजूद काफी दिनों तक जब नौकरी नहीं मिली तब युवक को ठगे जाने का एहसास हुआ। वह अपना रुपया मांगने मो. मंजर अंसारी के पास पहुंच गया।

    शुरुआत में उसके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि रुपया वापस कर दिया जाएगा परंतु रुपया वापस नहीं किया गया। इस बीच उसने चार व्यक्तियों के फर्जी नियुक्ति पत्र बना युवक को दे दिया।

    युवक ने जब अपना रुपया वापस मांगा तो उक्त तीनों आरोपी उसे गलत मामले में फंसा देने की धमकी देते हुए रुपए वापस नहीं करने की बात कही। आखिर में परेशान हो पूर्णिया निवासी मो. मंजर रशीद ने नगर थाना पहुंच उक्त तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।