Updated: Fri, 30 May 2025 02:30 PM (IST)
मधुबनी में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने तकनीकी विभागों के साथ योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं को समय पर पूरा करने और सड़कों की मरम्मत पर जोर दिया। विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर बदलने और किसानों को कनेक्शन देने के निर्देश दिए। अतिक्रमण हटाने और सरकारी भवनों के निर्माण की समीक्षा भी की गई। बैठक में कई अधिकारी उपस्थित थे।
जागरण संवाददाता, मधुबनी। समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों की विभागवार योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने सभी अपूर्ण योजनाओं को हर हाल में पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग को मेंटेनेंस पीरियड वाली क्षतिग्रस्त सड़कों को हर हाल में ससमय मरम्मती करवाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस पीरियड वाली क्षतिग्रस्त सड़कों को हर हाल में ससमय मरम्मती करवाएं अन्यथा जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के सभी अभियंताओं को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर सड़कों की जांच करते रहने का निर्देश दिया।
उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के क्रम में की गई घोषणाओं एवं उसकी स्वीकृति के उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा अब तक किए गए कार्य प्रगति की समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि रिंग रोड सहित संबंधित योजनाओं में भू अर्जन की कार्रवाई में तेजी लाएं, इसमें अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जर्जर विद्युत तारों को बदलने का निर्देश:
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को ससमय जले हुए ट्रांसफार्मर व जर्जर विद्युत तारों बदलवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कृषि फीडर से सभी इच्छुक किसानों को उनसे प्राप्त आवेदन के आलोक में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत दोस्त से बंद पड़े नलकूपों को अविलंब मरम्मती करवाने का भी निर्देश दिया।
अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी:
जिलाधिकारी ने सड़कों से सख्ती के साथ अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्माणाधीन योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी भवनों, पुल-पुलिया और कब्रिस्तान चारदीवारी निर्माण आदि के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही बैठक में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, सीमा क्षेत्र विकास योजना, पंचायत सरकार भवन, ई-किसान भवन, कब्रिस्तान घेराबंदी, मंदिर घेराबंदी, महादलित विकास योजना आदि की विस्तार से समीक्षा की गई।
ये रहे उपस्थित:
बैठक में उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, जिला विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी हेमंत कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, सदर डीसीएलआर सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।