Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani News: झंझारपुर-अंधराठाढ़ी के बीच पुल निर्माण को मंजूरी, कई पंचायतों को मिलेगा सीधा लाभ

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 04:59 PM (IST)

    राज्य सरकार ने मधुबनी जिले के झंझारपुर और अंधराठाढ़ी प्रखंडों के लिए कमला बलान नदी पर पुल निर्माण को मंजूरी दी है। 154 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले इस पुल से लाखों लोगों को फायदा होगा। बाढ़ के दौरान संपर्क टूटने की समस्या दूर होगी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में विकास का नया द्वार खुलेगा।

    Hero Image
    झंझारपुर-अंधराठाढ़ी के बीच पुल निर्माण को मिली प्रशासनिक स्वीकृत (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मधुबनी। राज्य सरकार ने जिले के झंझारपुर और अंधराठाढ़ी प्रखंड के लोगों को बड़ी सौगात दी है। पथ निर्माण विभाग ने कमला बलान नदी पर झंझारपुर प्रखंड के खैरा घाट (पश्चिमी तटबंध) और अंधराठाढ़ी प्रखंड के भदुआर घाट (पूर्वी तटबंध) के बीच 39 मीटर × 24 मीटर आकार के उच्चस्तरीय आरसीसी पुल और पहुंच पथ निर्माण के लिए 15412.53 लाख (154 करोड़ 12 लाख 53 हजार रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऐतिहासिक निर्णय के साथ झंझारपुर और अंधराठाढ़ी के लाखों लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। अब नदी के आर-पार आवागमन में आने वाली समस्याओं का स्थायी समाधान हो सकेगा।

    कई पंचायतों को मिलेगा सीधा लाभ

    पुल के निर्माण से न सिर्फ झंझारपुर और अंधराठाढ़ी प्रखंडों के बीच संपर्क मजबूत होगा, बल्कि इससे दर्जनों पंचायतों के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

    खासकर बाढ़ के दिनों में जब कमला बलान नदी का जलस्तर बढ़ जाता है, तब इन इलाकों का आपस में संपर्क पूरी तरह टूट जाता था। यह पुल आपात स्थिति में भी आवाजाही को सुनिश्चित करेगा।

    बता दें कि पुल निर्माण से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। कृषि उत्पादों की बाजार तक सुगम पहुंच, स्कूली बच्चों और मरीजों को त्वरित सुविधा, तथा सामाजिक-सांस्कृतिक जुड़ाव को भी इससे नई गति मिलेगी।

    ठाढ़ी गांव निवासी मंतोष कुमार झा, रंजीत कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल क्षेत्र के विकास, संपर्क और सुविधा का प्रतीक भी बनेगा। सरकार के इस निर्णय से मधुबनी जिला विशेषकर झंझारपुर-अंधराठाढ़ी क्षेत्र में विकास का नया द्वार खुलेगा। जिसका सालों से इंतजार था।