Laukahi News: SSB के जवानों ने विदेशी शराब और बियर के साथ नेपाली धंधेबाज को किया गिरफ्तार
लौकही थाना के महादेवा एसएसबी के जवानों ने 118 बोतल नेपाली विदेशी शराब के साथ एक नेपाली धंधेबाज को दबोचकर लौकही थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बरामद किए गए विदेशी शराब में 180 मिली वाली 47 बोतल 375 मिली वाली 24 बोतल शराब शामिल है।

लौकही, संवाद सहयोगी: लौकही थाना के महादेवा एसएसबी के जवानों ने 118 बोतल नेपाली विदेशी शराब के साथ एक नेपाली धंधेबाज को दबोचकर लौकही थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने बताया कि महादेवा गांव के समीप नेपाल से शराब लेकर आ रहे नेपाली धंधेबाज को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही पकड़ा गया। पकड़े गए नेपाली धंधेबाज की पहचान नेपाल के कुसहा गांव निवासी धर्मदेव राय के रूप में की गई है।
आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा
बरामद किए गए विदेशी शराब में 180 मिली वाली 47 बोतल, 375 मिली वाली 24 बोतल, 750 मिली वाली 24 बोतल शराब एवं 500 मिली वाली 23 केन बीयर शामिल है। जब्त शराब व बीयर भी लौकही थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। लोकही थाना पुलिस ने बरामद किए गए शराब व बीयर को जब्त करते हुए नेपाली धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।