Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Laukahi News: SSB के जवानों ने व‍िदेशी शराब और बियर के साथ नेपाली धंधेबाज को किया गिरफ्तार

    By Abhay KumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Wed, 28 Dec 2022 10:42 PM (IST)

    लौकही थाना के महादेवा एसएसबी के जवानों ने 118 बोतल नेपाली विदेशी शराब के साथ एक नेपाली धंधेबाज को दबोचकर लौकही थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बरामद किए गए विदेशी शराब में 180 मिली वाली 47 बोतल 375 मिली वाली 24 बोतल शराब शामिल है।

    Hero Image
    नेपाली विदेशी शराब के साथ एक नेपाली धंधेबाज को दबोचकर लौकही थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

    लौकही, संवाद सहयोगी: लौकही थाना के महादेवा एसएसबी के जवानों ने 118 बोतल नेपाली विदेशी शराब के साथ एक नेपाली धंधेबाज को दबोचकर लौकही थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

    थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने बताया कि महादेवा गांव के समीप नेपाल से शराब लेकर आ रहे नेपाली धंधेबाज को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही पकड़ा गया। पकड़े गए नेपाली धंधेबाज की पहचान नेपाल के कुसहा गांव निवासी धर्मदेव राय के रूप में की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- नीतीश बोले- छोड़िए इस चर्चा को..जेटली को नहीं भूल सकते, हम साथ आए तो लालू परिवार के प्रति बढ़ी CBI की सक्रियता

    आरोपी को न्‍याय‍िक हिरासत में भेजा 

    बरामद किए गए विदेशी शराब में 180 मिली वाली 47 बोतल, 375 मिली वाली 24 बोतल, 750 मिली वाली 24 बोतल शराब एवं 500 मिली वाली 23 केन बीयर शामिल है। जब्त शराब व बीयर भी लौकही थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। लोकही थाना पुलिस ने बरामद किए गए शराब व बीयर को जब्त करते हुए नेपाली धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Rail Engine-Truck Collision: फाटक खुला छोड़ने वाले गेटमैन को रेलवे ने किया बर्खास्‍त; चालक ने लगाई थी छलांग