मधुबनी में छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर बेल्ट से पिटाई, आरोपी को ग्रामीणों ने पीटा
मधुबनी के लौकही थाना क्षेत्र में कलुआही-पिपरौन मार्ग पर एक छात्रा के साथ छेड़खानी हुई। विरोध करने पर मनचले युवक ने छात्रा को बेल्ट से पीटा। छात्रा के ...और पढ़ें

आरोपित युवक की पिटाई।
जागरण संवाददाता, लाकही (मधुबनी) । लौकही थाना क्षेत्र अंतर्गत कलुआही–पिपरौन मार्ग पर बुधवार को परीक्षा देकर घर लौट रही एक छात्रा के साथ मनचलों द्वारा छेड़खानी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
घटना उस समय हुई जब छात्रा अपनी दो सहेलियों के साथ कलुआही स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय से परीक्षा देकर वापस लौट रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने छात्रा से छेड़खानी शुरू कर दी। छात्रा द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो आरोपितों में से एक युवक बाइक से उतर गया और बेल्ट से उसकी पिटाई कर दी।
इस दौरान पीड़ित छात्रा ने शोर मचाया, जिस पर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकठ्ठा हो गए। और भागते हुए युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक को बिजली के खंभे से बांध दिया। इसके बाद डायल 112 की पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पीड़ित छात्रा ने उपचार के बाद लौकही थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में अंधरामठ थाना क्षेत्र के महथौर निवासी शंकर यादव के पुत्र अर्जुन कुमार को नामजद किया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। और गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है साथ ही घटना में शामिल अन्य मनचलों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले में सक्रियता से जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।