Bihar Crime: स्कूल गेट से बच्चे को अगवा करने की कोशिश, ड्राइवर ने दिखाई बहादुरी; अब CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
मधुबनी के झंझारपुर में एक चिकित्सक डॉ. सत्यदेव के बेटे का अपहरण होने से बच गया। उनके चालक ने बहादुरी दिखाते हुए अपहरणकर्ताओं से मुकाबला किया जब वे डीएवी स्कूल के गेट के सामने बच्चे को उठाने की कोशिश कर रहे थे। चालक को मारपीट कर घायल कर दिया गया लेकिन उसने अपराधियों को भागने पर मजबूर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मधुबनी। मधुबनी के झंझारपुर में चिकित्सक डॉ. सत्यदेव के चालक की बहादुरी के कारण उनके पुत्र का अपहरण होने से बच गया।
डीएवी स्कूल के मुख्य गेट के सामने चार अपराधियों ने पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले उनके पुत्र का अपहरण करने का प्रयास किया, लेकिन चालक उनसे भिड़ गया।
अपराधियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। भीड़ बढ़ती देख सभी भाग निकले।
घटना स्थल पर मौजूद आरएस एसएचओ अरविंद कुमार, चिकित्सक डॉ. सत्यदेव व भीड़ (जागरण)
चिकित्सक का पुत्र सुबह की पाली में अपनी कार से स्कूल आया था। जैसे ही वह कार से उतरकर गेट की ओर बढ़ा, घात लगाए बैठे युवकों ने उसे उठा लिया और चार पहिया वाहन में बैठाकर ले जाने लगे। यह देख चालक उनसे भिड़ गया। पुलिस जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।
इस मामले में ड्राइवर अभी थाने में आवेदन देने पहुंचा है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है। बच्चे के परिजन भी किसी से दुश्मनी की बात नहीं कह रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।