Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुबनी डीएम ने कहा, आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना वरीय अधिकारियों के व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर दें

    जिले में शांति सौहार्द व भाईचारे के वातावरण में बकरीद पर्व मनाने व इस अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षो में कोरोना संक्रमण के प्रभाव के चलते सभी पर्व त्योहार का आयोजन बेहद सीमित तरीकों से होता रहा है परंतु इस बार सभी त्योहार के दौरान रौनक देखी जा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन को मुस्तैद होकर काम करने की जरूरत है।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 09 Jul 2022 12:06 AM (IST)
    Hero Image
    मधुबनी डीएम ने कहा, आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना वरीय अधिकारियों के व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर दें

    मधुबनी । जिले में शांति, सौहार्द व भाईचारे के वातावरण में बकरीद पर्व मनाने व इस अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षो में कोरोना संक्रमण के प्रभाव के चलते सभी पर्व त्योहार का आयोजन बेहद सीमित तरीकों से होता रहा है, परंतु इस बार सभी त्योहार के दौरान रौनक देखी जा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन को मुस्तैद होकर काम करने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने कहा कि बकरीद पर्व और श्रावणी मेले के आयोजन को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी क्षेत्रों के सभी वर्गो के गण्यमान्य व्यक्तियों से उनके परिवेश की गतिविधि की जानकारी व सुझाव को प्राप्त करना है। उन्होंने आगामी पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी उपस्थित लोगों से उनके सुझाव आमंत्रित किए गए। पर्व त्योहार के दौरान डीजे बजाने पर रोक लगाने, शराब पीने और बेचने वालों की धड़पकड़ करने, त्योहार के दौरान गश्त बढ़ाने और कार्यक्रम स्थल पर सुलभ आवागमन की व्यवस्था करने के सुझाव प्राप्त हुए।

    जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया गया कि प्राप्त सुझावों पर जिला प्रशासन द्वारा समुचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए उपस्थित लोगों से कहा कि जिले साइबर सेल एवम आइटी मीडिया सेल तत्परता से सभी पोस्ट पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि सोशल साइट पर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना सीधे डीएम, एसपी, एसडीओ व एसडीपीओ को व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर प्रेषित करें। भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट को फारवर्ड करने से बचें और प्रशासन को इसकी जानकारी दें। आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    बैठक में एसपी सुशील कुमार, डीडीसी विशाल राज, अपर समाहर्ता अवधेश राम, विशेष कार्य पदाधिकारी सुरेंद्र राय, सदर एसडीओ अश्वनी कुमार, एसडीओ, बेनीपट्टी, अशोक कुमार मंडल, एसडीओ, फुलपरास, अभिषेक कुमार, एसडीओ, जयनगर, बेबी कुमारी, जिले के सभी एसडीपीओ उपस्थित थे। शांति समिति के सदस्य के रूप में मो. जहांगीर अली, मो. वारिस अंसारी, विष्णुदेव भंडारी, मो. इम्तियाज अली, मो. शाहजहां अंसारी, शालीग्राम राय, शंभू यादव, संतोष झा, प्रेम शंकर कुमार, नवो नारायण झा, मो. अरमान, मो. नूर अली, चंद्रवीर नारायण यादव, मो. जियाउद्दीन, प्रभात कुमार शर्मा, मो. जाम मंसूरी, मनीष कुमार सिंह, संजीव कुमार पंकज, अशोक कुमार मंडल आदि शामिल हुए।