Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मधेपुरा DM की कार ने चार को रौंदा, मां-बेटी की मौके पर मौत के बाद एक मजदूर ने भी दम तोड़ा

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 08:34 PM (IST)

    बिहार में एनएच 57 पर फुलपरास थाना क्षेत्र में दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही डीएम की गाड़ी ने फुलपरास पुरवारी टोला के पास एक महिला और उसकी बच्ची को कुचल दिया। इसके बाद एनएच किनारे काम कर रहे दो मजदूरों को भी कुचल दिया। गाड़ी छोड़कर डीएम का चालक फरार हो गया। गाड़ी रेलिंग से टकरा गई है।

    Hero Image
    फुलपरास में मधेपुरा डीएम की गाड़ी ने चार को कुचला (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, मधुबनी। करीब सुबह 8.30 बजे एनएच 57 पर फुलपरास थाना क्षेत्र (Phulparas) में दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही डीएम की गाड़ी ने फुलपरास पुरवारी टोला के पास एक महिला और उसकी बच्ची को कुचल दिया। इसके बाद एनएच किनारे काम कर रहे दो मजदूरों को भी कुचल दिया। इस हादसे में मां-बेटी ने मौके पर दम तोड़ दिया था। वहीं, दो घायल मजदूरों में से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद सामने आई प्राथमिक जानकारी में बताया गया था कि दुर्घटना के बाद कार में सवार डीएम और अन्य गाड़ी छोड़कर चालक सहित फरार हो गए। हालांकि, प्रशासन ने बाद में जानकारी दी कि डीएम कार में सवार नहीं थे।

    डीएम की कार हाईवे पर रेलिंग से टकरा गई थी। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। कहा गया कि भीड़ जुटने से पहले डीएम और उनके चालक घटनास्थल से फरार हो गए।

    गाड़ी फिलहाल वहीं खड़ी है। बता दें कि मधेपुरा के डीएम वर्तमान में विजय प्रकाश मीणा हैं। डीएम विजय प्रकाश मीणा की मधेपुरा में डीएम के तौर पर पहली पोस्टिंग है। राजस्थान के रहने वाले हैं।

    मां-बच्ची और मजदूर की मौत

    मृतका का नाम गुड़िया देवी (28) पति रंजीत साह और उसकी बच्ची 7 साल की है। दोनों घायल मजदूर को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। 

    जानकारी मिली थी कि दोनों मजदूरों की स्थिति नाजुक है। मजदूर अशोक सिंह (60) और राजू सिंह राजस्थान में जयपुर के रहने वाले हैं।

    अब जानकारी मिली है कि घायल मजदूरों में से एक अशोक सिंह (60) की मौत हो गई है। वह दरभंगा के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे। वहीं, दूसरे घायल मजदूर राजू सिंह इलाजरत है।

    डीएम की गाड़ी से कई चीजें बरामद

    डीएम की गाड़ी में तीन बैग भी मिले। अगली दोनों सीट यानी चालक और बॉडीगार्ड का एयरबैग खुला था। एक रजिस्टर और पुलिस की टोपी भी थी।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया वहां क्या हुआ

    प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि डीएम की गाड़ी में डीएम, चालक, एक बॉडीगार्ड और एक लड़की थी। घटना के बाद कोई बाइक सवार वहां आया और उन्हें लेकर चला गया। मौके पर ही दोनों मां-बच्ची की मौत हो गई थी। करीब 8 बजे सुबह यह घटना हुई।

    लोगों का कहना था कि डीएम की गाड़ी ने पहले डिवाइडर की ओर सड़क पर रंगाई का काम कर रहे मजदूरों को चपेट में लिया, उसके बाद सड़क किनारे रेलिंग की ओर जाकर गाड़ी ने महिला और उसकी बच्ची को चपेट में ले लिया।

    मधेपुरा डीएम की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने गाड़ी को घेर रखा था। सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

    मधुबनी पुलिस ने बताया दुर्घटना का कारण

    इधर, मधुबनी पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस संबंध में कहा था कि आज फुलपरास थाना अंतर्गत NH- 57 पर NHAI के कर्मी को बचाने के क्रम में मधेपुरा DM का वाहन डिवाइडर से टकरा गया। इससे 2 लोगों की मृत्यु हो गई एवं 2 व्यक्ति जख्मी हो गए। जख्मी व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है। स्थिति नियंत्रण में है, विधि-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

    कौन हैं डीएम विजय प्रकाश मीणा

    डीएम विजय प्रकाश मीणा ने 11 अप्रैल 2023 को मधेपुरा में योगदान दे दिया था। उन्होंने यहा श्याम बिहारी मीणा से प्रभार लिया था। वे 2016 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। विजय प्रकाश को प्रशिक्षण के बाद इन्हें पशुपालन विभाग में निदेशक के रूप में कार्य करने का मौका मिला था।

    मधेपुरा में डीएम के रूप में पदस्थापित होने के बाद लगातार योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर सक्रिय हैं। वहीं वर्षों से जिलावासियों के लिए अभिशाप बना एनएच 106 व 107 का पूर्ण कराने को लेकर काफी कार्य किया। वे राजस्थान के रहने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें

    Jamui News: जमुई में रडार पर हैं कई थानेदार, खनन पदाधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी रखी जा रही नजर

    Sitamarhi Crime News : सीतामढ़ी के पुनौरा में दोस्त को दौड़ाकर चाकू से गोद मार डाला, तमाशबीन रहे लोग