Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोइलख बिहार की प्रथम टीबी मुक्त पंचायत बनने की ओर अग्रसर

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2022 11:51 PM (IST)

    जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग राजनगर प्रखंड के कोइलख पंचायत को बिहार का पहला टीबी मुक्त पंचायत बनाने की ओर अग्रसर है। इस पंचायत को स्वास्थ्य विभाग ने गोद लेकर तीन महीने में टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए घर-घर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    कोइलख बिहार की प्रथम टीबी मुक्त पंचायत बनने की ओर अग्रसर

    मधुबनी । जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग राजनगर प्रखंड के कोइलख पंचायत को बिहार का पहला टीबी मुक्त पंचायत बनाने की ओर अग्रसर है। इस पंचायत को स्वास्थ्य विभाग ने गोद लेकर तीन महीने में टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए घर-घर जांच शुरू कर दी है। अब तक दो महीने में पंचायत के 100 से अधिक लोगों का स्पूटम लिया गया। जिसमें एक पॉजिटिव पाया गया है। एक महीना में पंचायत के बचे हुए घरों तक जांच कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को कोइलख में सिफार (सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च) के सहयोग से टॉक शो का आयोजन किया गया। टॉक शो को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डा. सुनील कुमार झा ने कहा कि कोइलख को टीबी मुक्त पंचायत बनाने के साथ-साथ जिला को टीबी मुक्त बनाने के दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। नई-नई तकनीकों को जोड़ा जा रहा है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कोइलख पंचायत को तीन माह के अंदर टीबी मुक्त करने के संकल्प को पूरा किया जाएगा। जिससे यह पंचायत टीबी उन्मूलन में बिहार का पहला पंचायत बन जाएगा। इसकी सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग जुटा है। इसके लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य कर्मियों की टीम 25 घरों के लोगों का स्पूटम संग्रह कर रहा है। इस अभियान का 15 दिनों पर बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की जा रही है। संचारी रोग पदाधिकारी डा. जीएम ठाकुर ने कहा कि कोइलख पंचायत की गतिविधियों की मॉनिटरिग जिला व राज्य स्तर पर की जा रही है। एसीएमओ डा. आरके सिंह ने बताया कि सरकार 2025 तक टीबी उन्मूलन के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए जनमानस में व्यापक तौर पर इस रोग के प्रति जागरूकता फैलाने की जरूरत है। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. निरंजन जायसवाल, डा डीके राय, एसटीएलएस अमीरुद्दीन, बीएचएम महेश कुमार, बीसीएम सुभेश कुमार लैब टेक्नीशियन इस्माहतुल्लाह गुलाब, केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, सिफार के डिविजनल कोऑर्डिनेटर अमन कुमार, जिला कोऑर्डिनेटर अमित कुमार विपुल, मुखिया शेखर सुमन झा सहित अन्य ने हिस्सा लिया।

    -------------------------

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner