Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा पर नेपाल व भारत के सुरक्षा कर्मियों ने की संयुक्त पेट्रोलिग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 21 Jun 2020 06:07 AM (IST)

    सीमा पर तैनात दोनों देश के सुरक्षा अधिकारियों ने शनिवार को नेपाल-भारत सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिग की। संयुक्त पेट्रोलिग में अखरहरघाट एसएसबी जवान नेपाली एपीएफ सशस्त्र बल नेपाल प्रहरी चौकी अधिकारी व जवान शामिल थे।

    सीमा पर नेपाल व भारत के सुरक्षा कर्मियों ने की संयुक्त पेट्रोलिग

    मधुबनी। सीमा पर तैनात दोनों देश के सुरक्षा अधिकारियों ने शनिवार को नेपाल-भारत सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिग की। संयुक्त पेट्रोलिग में अखरहरघाट एसएसबी जवान, नेपाली एपीएफ सशस्त्र बल, नेपाल प्रहरी चौकी अधिकारी व जवान शामिल थे। पेट्रोलिग का नेतृत्व एसएसबी कैम्प इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मिताली कर रहे थे। इस दौरान भारत-नेपाल सीमा के अखरहरघाट सीमा पिलर संख्या 830 से 93 ब्रह्मपुरी गांव तक तीन किलोमीटर सीमा का पैदल मार्च करते हुए अधिकारियों ने सीमा पिलरों का अवलोकन कर सीमा पर अपराध एवं अवैध और संदिग्ध आवागमन के लिए प्रयोग हो रहे रास्तों की पहचान कर दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग को कायम रखने, सीमा पर शांति व्यवस्था कायम रखने, दोनों तरफ से होने वाले तस्करी पर लगाम लगाने, दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखने का निर्णय लिया। साथ ही सीमा पर दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों की जांच करते हुए लोगों से सीमा पर शांति बनाते हुए आपसी सदभाव बनाए रखने के अलावे सीमा पर संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तात्काल एसएसबी को देने अपील की। कैम्प प्रभारी सब इंस्पेक्टर मिताली ने बताया कि सीमा पर शांति व्यवस्था कायम रखने के साथ अपराध नियंत्रण व तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर जवानों के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके तहत सीमा पर सघन वाहन चेकिग के साथ गहन चौकसी की जा रही है। महत्वपूर्ण जानकारियां एक दुसरे के साथ साझा करने को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली एपीएफ, एसएसबी, थाना पुलिस बल के साथ संयुक्त पेट्रोलिग अभियान चलाया गया। खासकर रात के समय सीमा पर जवानों के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि सीमा पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एसएसबी जवान सक्षम हैं। संयुक्त पेट्रोलिग में एसएसबी, नेपाल एपीएफ व प्रहरी चौकी के अधिकारी सहित दोनों देश के पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें