Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के इस जिले की जीविका दीदियों को मिला 30 करोड़ का लोन, अब खुद निकालेंगी कमाई का जरिया

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 03:59 PM (IST)

    भारतीय स्टेट बैंक ने जीविका दीदियों और स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण वितरण मेगा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 30 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण किया गया जिससे महिलाएं अपने उद्यमों को आगे बढ़ा सकें और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सकें। इस मेगा कैंप का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करना था।

    Hero Image
    मधुबनी की जीविका दीदियों को मिला 30 करोड़ का लोन (जागरण)

    जागरण संवाददाता,मधुबनी। Madhubani News: भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जीविका दीदीयों एवं स्वयं सहायता समूह के बीच ऋण वितरण मेगा शिविर का आयोजन एक होटल के सभागार में किया गया।

    शिविर को भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक आर. नटराजन, उपमहाप्रबंधक मुजफ्फरपुर प्रफुल्ल कुमार झा, उपमहाप्रबंधक सिद्धनाथ ठाकुर, मधुबनी के क्षेत्रीय प्रबंधक कन्हैया, मुख्य प्रबंधक कुंदन कुमार जीविका के डीपीएम मधुबनी मो. वसीम अंसारी, डीपीएम सीतामढ़ी उमा शंकर भगत और जीविका की दीदियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मेगा कैंप का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करना था। इस दौरान जीविका दीदियों के बीच कुल 30 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण किया गया। जिससे वे अपने उद्यमों को आगे बढ़ा सकें और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सकें।

    उन्होंने जीविका दीदियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे इस ऋण का सही उपयोग कर अपने व्यवसायों का विस्तार करें और अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करें।

    इस अवसर पर उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि एसबीआई हमेशा समाज के कमजोर वर्गों, विशेष रूप से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।